Janskati Samachar
जीवनी

कर्नाटक चुनाव: 35 रैलियां करेंगे योगी आदित्‍यनाथ, यूज़र ने कसा तंज- सही है गुरु, सिर्फ यूपी ही क्‍यों बर्बाद हो

कर्नाटक चुनाव: 35 रैलियां करेंगे योगी आदित्‍यनाथ, यूज़र ने कसा तंज- सही है गुरु, सिर्फ यूपी ही क्‍यों बर्बाद हो
X

त्रिपुरा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों का स्वाद चख चुकी बीजेपी अब इस कद्दावर बीजेपी नेता की शख्सियत का फायदा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उठाना चाहती है। लिहाजा बीजेपी आलाकमान ने कर्नाटक में योगी आदित्यनाथ के लिए 35 रैलियां तय की है। योगी आदित्यनाथ 2 फेज में कर्नाटक का 6 दिनों तक दौरा करेंगे और 35 बार जनता से संवाद स्थापित करेंगे। बीजेपी आलाकमान के इस फैसले पर लोग सोशल मीडिया में चुटकी ले रहे हैं। एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि सही है सिर्फ यूपी ही क्यों बर्बाद हो?



बता दें कि पिछले कुछ महीनों में योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में काफी सक्रिय रहे हैं। कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से योगी आदित्यनाथ की ट्विटर पर ठन चुकी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में किसानों की खुदकुशी की घटनाओं का हवाला लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला था तो सिद्धारमैया ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर राज्य सरकार को लताड़ लगाई थी।योगी आदित्यनाथ इस बार 3 मई को कर्नाटक जा रहे हैं। वहां वह 4 मई तक बीजेपी के पक्ष में रैलियां और जनसभाएं करेंगे। योगी आदित्यनाथ 7 मई को एक बार फिर कर्नाटक पहुंचेगे, इस पारी में वह दर्जनों स्थानों पर चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे।


योगी की रैली पर एक शख्स ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी, "सही है गुरु सिर्फ यूपी ही क्यों बर्बाद हो।" बता दें कि साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में धुआंधार चुनावी रैलियां की। पार्टी आलाकमान का आकलन है कि योगी ने हिन्दुओं के एक समूह पर अपने ओजस्वी भाषणों से छाप छोड़ी। पार्टी का मानना है कि कर्नाटक में भी योगी आदित्यनाथ के प्रचार प्रसार का वोटरों पर असर पड़ेगा। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतदान के नतीजे 15 मई को आएंगे।

Next Story
Share it