Janskati Samachar
मनोरंजन

लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत: पवन सिंह

लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत: पवन सिंह
X

पटना। तू लगावेलु जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्टिक.. लॉलीपॉप लागेलु... गाने से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाले गायक पवन सिंह आज लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. गरीब परिवार में पले बढ़े पवन सिंह ने अपनी मेहनत, लगन से यह साबित कर दिया की आभाव में भी सफलता पाई जा सकती है

आरा जिला के पवन सिंह ने मेहनत और संघर्ष से पाया मुकाम

बिहार के आरा जिले के एक गांव से निकलकर मुंबई में धाक जमाने वाले पवन सिंह ने कड़े संघर्ष के बाद भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई और आज अपनी राजनीतिक पारी भी शुरू की है।


लगावेलू तू लिपस्टिक...इस गाने की आज भी है धूम

पवन सिंह ने जब लगावेलू तू लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट गाया था तो सच में पूरा बिहार हिला दिया था। आज भी इस गाने को लोग काफी पसंद करते हैं और शादी-ब्याह नए साल के जश्न से लेकर किसी भी फंक्शन में इस गीत पर लोग झूमते नजर आते हैं।


सॉरी-सॉरी गाना सोशल मीडिया पर वायरल

पवन का एक और गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस गाने के वीडियो को अब तक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं। इस गाने के बोल हैं 'सॉरी-सॉरी' कहा तारू जान।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


कैरियर की शुरूआत गायिकी से की

पवन सिंह का जन्म ६ मार्च १९८६ को जिला आरा बिहार में हुआ था। पवन ने अपने कैरियर की शुरुआत गायिकी से की। इनका पहला भोजपुरी गांव का एल्बम ओढनिया वाली था। इन्होंने भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से(२००७) अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की।

लॉलीपॉप लागेलू, सानिया मिर्जा कट नथुनिया फेमस है

पवन सिंह का लॉलीपाप लागेलु और सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारेला गाना काफी पॉपुलर हुआ। पवन भोजपुरी फिल्मो में कई अवार्ड अपने नाम कर चुके है। इन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से भी जाना जाता है। पवन का लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म ग़दर बिहार और मुम्बई में भोजपुरी दर्शको के बीच काफी पॉपुलर हुआ।


कई फिल्मों में किया काम

पवन ने त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर समेत कई हिट फिल्में की है। 2017 में भी पवन सिंह की कई फिल्में आने वाली है।

Next Story
Share it