Janskati Samachar
देश

योगीराज:भाजपा नेता की साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने की कोशिश के बाद दो समुदाय भिड़े!

योगीराज:भाजपा नेता की साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने की कोशिश के बाद दो समुदाय भिड़े!
X

लखनऊ। कमता स्थित अजयनगर में पीपल के पेड़ के पास चबूतरा बनाने को लेकर रविवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। एक समुदाय के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रत्याशी योगेश उर्फ सोनू चतुर्वेदी के साथ पप्पू दुबे व वशिष्ठ नारायण शुक्ला उतर आए। गिट्टी डालकर चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास हुआ, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। मामला बढ़ा तो दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए, मारपीट के साथ हंगामा शुरू हो गया। मौके पहुंची पुलिस को देखकर एक समुदाय के लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। बवाल बढ़ा तो पुलिस से भाजपा नेताओं की धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस भाजपा नेता योगेश और उनके साथियों को चिनहट कोतवाली उठा ले गई और आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पीट दिया।



सूचना पाकर योगेश के समर्थन में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स, सीओ गोमतीनगर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों समुदाय के लोगों को कोतवाली पर घंटों समझाया गया, तब जाकर मामला कुछ हद तक काबू हो गया। एएसपी उत्तरी के मुताबिक भाजपा नेता के पक्ष के लोगों ने एसओ चिनहट के निलंबन की मांग रखी थी, अभी न तो किसी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही एसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है।


तीन दिन से चल रहा था विवाद:

अजयनगर में पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरा बनाने को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस ने हल्के में लिया।


चबूतरे की पैमाइश के लिए नगर-निगम को पत्र:

सीओ गोमतीनगर ने बताया कि पेड़ के आसपास की जमीन की पैमाइश के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा, जिससे विवाद आगे न बढ़ने पाए।

Next Story
Share it