Janskati Samachar
देश

राज्यसभा: सभापति हामिद अंसारी हुए गुस्सा, जावड़ेकर को सदन में देनी पड़ी सफाई

राज्यसभा: सभापति हामिद अंसारी हुए गुस्सा, जावड़ेकर को सदन में देनी पड़ी सफाई
X

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सभापति हमिद अंसारी ने डांट लगायी, यही नहीं बल्कि जावड़ेकर को अपने सीट पर खड़े होकर राज्यसभा में सभी सदस्यों के सामने सफाई भी देनी पड़ी। दरअसल, प्रश्न काल के दौरान पर्यावरण मंत्रालय से जुड़ा मामले के बारे में पूछा गया था जहां जवाब देने के लिए कोई मंत्री मौजूद नहीं थे। हालांकि यह जवाब अनिल माधव को देना था लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे उनके गैरमौजूदगी में जावड़ेकर जवाब देते हैं।

प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा में देर से पहुंचे थे और दिल्ली में ध्वनि और वायु प्रदूषण से निपटने क लिए सरकार क्या उपाय कर रही है इस पर विपक्ष ने सवाल पूछा था। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने कहा यह दूसरा मौका है जब प्रश्नकाल में जवाब देने के लिए मंत्री मौजूद नहीं हैं।

उसी वक्त प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा पहुंचे और उन्होंने कहा जवाब अनिल माधव दवे की जगह वह देंगे। उन्होंने सदन में सफाई देते हुए कहा लोकसभा में फंसे होने के कारण यहां पहुंचने में मुझे देरी हो गई, लेकिन सभापति हमिद अंसारी नाराज हो गए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा यह गंभीर मामला है यह अभूतपूर्व मामला है जब प्रश्नकाल में जवाब देने के लिए मंत्री मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा पिछले 10 साल में उन्होंने यह स्थितिन नहीं देखी।

Next Story
Share it