Janskati Samachar
देश

पश्चिम बंगाल: संयुक्त अल्पसंख्यक परिषद ने राज्य में RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

पश्चिम बंगाल: संयुक्त अल्पसंख्यक परिषद ने राज्य में RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की जॉइंट माइनॉरिटी कौंसिल ने आरएसएस पर राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और दंगे भड़काने का आरोप लगाया है। कौंसिल ने राज्य सरकार से आरएसएस पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है। कौंसिल के महासचिव शब्बीर अली आजाद ने कहा है कि हमें ऐसी खबर मिली है कि यूपी और अन्य राज्यों में आरएसएस के 5,000 से 6,000 कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में दंगा भड़काने के मकसद से आये हैं।

उन्होंने राज्य सरकार से आरएसएस को बैन करने की अपील करते हुए कहा है कि आरएसएस में पूरे देश के लिए हानिकारक है। ये देश में मौजूद शांतिपूर्ण माहौल को खत्म करने की ताक में है।आरएसएस ने कभी भी देश के हिट के लिए कोई काम नहीं किया। आजादी से पहले ये लोग ब्रिटिश शासन के एजेंट के रूप में काम करते थे।

उन्होंने यह भी कहा की आजादी के बाद इनका एक ही मकसद रहा ध्रुवीकरण के जरिए देश और देशवासियों को बांटना। राज्य में हनुमान जयंती के मौके पर आरएसएस और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हथियार के साथ जलूस निकाल कर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की। लेकिन हम डरते नहीं है क्यूंकि हम देश में शांति और सौहार्द के पक्षधर हैं।

Next Story
Share it