Janskati Samachar
देश

माल्या के बाद अडानी का समधी 7000 करोड़ लेकर फ़रार, एफआईआर दर्ज

माल्या के बाद अडानी का समधी 7000 करोड़ लेकर फ़रार, एफआईआर दर्ज
X

नई दिल्ली: विजय माल्या के बाद अब केंद्र सरकार दूसरे बड़े डिफॉल्टर पर करवाई के मूड में दिख रही है। केंद्र सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े डिफॉल्‍टर जतिन मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, 2013-14 में भारत छोड़ने वाले मेहता करीब 7,000 करोड़ रुपए लेकर फरार हैं।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


साल 2012 से देश की जांच एजेंसियों को जतिन मेहता की कोई खबर नहीं है। आप को बता दे की जतिन मेहता देश के बड़े कारोबारी घराने अडानी परिवार के रिश्‍तेदार हैं। जतिन मेहता और उनकी पत्‍नी सोनिया मेहता ने 2013-14 में भारतीय नागरिकता छोड़ कैरेबियाई देश सेंट किट्स एंड नेविस की नागरिकता ग्रहण कर ली थी।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

मेहता द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी ने पिछले साल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत Winsome Diamonds और इसकी सहयोगी कंपनियों की करीब 172 करोड़ की प्रॉपटी सीज की थीं।जांच के बावजूद, बैंक Winsome Diamonds से वसूली करने में कामयाब नहीं हो पाए, क्‍योंकि भारत की सेंट किट्स एंड नेविस के साथ प्रत्‍यर्पण संधि नहीं है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

सेंट किट्स एंड नेविस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, देश विदेशी निवेशकर्ताओं को बड़े निवेश (चाहे वह दान के तौर पर किया गया हो या रियल एस्‍टेट खरीदारी के जरिए) के बदले नागरिकता प्रदान करता है।

Next Story
Share it