Janskati Samachar
देश

उत्तराखंड: BJP की महिला नेता पर सेक्स रैकेट चलाने पर, पार्टी ने किया निष्कासित

उत्तराखंड: BJP की महिला नेता पर सेक्स रैकेट चलाने पर, पार्टी ने किया निष्कासित
X

देहरादून: उत्तराखण्ड के रुड़की के गंगनहर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश कर, मौके से दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक युवती को भी हिरासत मे लिया है. सेक्स रैकेट के तर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता वह इस रैकेट की सरगना बताई जा रही है.दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम की छापेमारी में पकड़ी गई सैक्स रैकेट दोनों संचालिकाओं ने पूछताछ में गिरोह की सरगना भाजपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य का नाम बताया है.


जिसके बाद पार्टी में बवाल मचा है. पार्टी ने उसे छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इसके अलावा सैक्स रैकेट संचालिकाओं के कब्जे से बरामद युवती से जिन दो होटलों में बलात्कार हुआ उनमें से एक होटल एक कांग्रेस नेता का बताया जा रहा है. पुलिस होटल पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है. साथ ही फरार गिरोह सरगना भाजपा नेत्री की तलाश में जुट गई है. मंगलवार शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक साधना
त्यागी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर प्रेमनगर स्थित एक मकान में छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं और दो पुरुषों (यशपाल निवासी थिथकी और बॉबी निवासी तांसीपुर मंगलौर) को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था.
पकड़ी गई दोनों महिलाएं सैक्स रैकेट का संचालन करती है. इन चारों के कब्जे से पुलिस ने सहारनपुर निवासी एक युवती को भी बरामद किया था. पूछताछ में पीड़ित युवती ने बताया था कि वह उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल रहे थे.

सीओ रुड़की स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक पीड़ित युवती के साथ मंगलवार को भी दो अलग-अलग होटलों चार बार बलात्कार हुआ. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पीड़ित महिला के साथ उन दोनों होटलों में पहुंची जहां उससे बलात्कार हुआ था. इनमें से एक होटल गणेशपुर क्षेत्र में है. बताया जा रहा है होटल एक कांग्रेस नेता का है. सीओ स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस होटल पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. सैक्स रैकेट संचालित करने वाली दोनों महिलाओं और पुरुषों का चालान कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गई सैक्स रैकेट की दोनों संचालिकाओं ने पूछताछ में गिरोह की सरगना के रूप में एक भाजपा नेत्री हेमा रावल का नाम बताया है. सीओ रुड़की स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गिरोह की फरार सरगना हेमा रावल की तलाश शुरू कर दी है. जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा.


भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. कल्पना सैनी के मुताबिक भाजपा सदस्या हेमा रावल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य थी, लेकिन पार्टी ने उसे अब छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. निष्कासन क्यों किया गया इसके जवाब में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बाद में बताया जाएगा. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया है कि सैक्स रैकेट की संचालिका हेमा रावल नौकरी का झांसा देकर उसे सहारनपुर से रुड़की लाई थी और उसे जबरदस्ती देह व्यापार मे धकेला जा रहा था.

Next Story
Share it