बड़ी खबर: अमित शाह के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा
BY Jan Shakti Bureau30 Aug 2018 12:53 PM IST

X
Jan Shakti Bureau30 Aug 2018 6:25 PM IST
कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने दायर किया है। अमित शाह पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं। इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे अभिषेक बनर्जी ने महानगर के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की आठवीं पीठ के समक्ष पेश अपनी याचिका में कहा है कि शाह ने उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।
याचिका में अभिषेक बनर्जी के वकील की तरफ से कहा गया है कि अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान मेरे मुवक्किल के खिलाफ विभिन्न अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। नोटिस में कहा गया था कि यह तथ्य सब जानते हैं कि मेरे मुवक्किल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं और वे राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इससे साफ है कि आप मेरे मुवक्किल का ही जिक्र कर रहे थे। अभिषेक के वकील संजय बसु ने दावा किया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ झूठे बयानों की वजह से उनकी साख को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने 13 अगस्त को शाह को एक कानूनी नोटिस भेज कर कथित अपमानजनक बयानों के लिए माफी मांगने को कहा था। अदालत में अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि याचिका पर 28 सितंबर को सुनवाई होगी।
Next Story