Janskati Samachar
देश

EXCLUSIVE: गुजरात BJP सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, आडवाणी सहित इन आधा दर्जन सांसदों का कटेगा टिकट!

EXCLUSIVE: गुजरात BJP सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, आडवाणी सहित इन आधा दर्जन सांसदों का कटेगा टिकट!
X

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बहुत पहले ही बज चुका है। लेकिन मोदी-अमित शाह की पार्टी बीजेपी अब 2014 में जीते हुए अपने सांसदों का फीडबैक लेने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इसकी शुरूआत मोदी के गुजरात से हुई है। दो दिवसीय चिंतन शिविर में मौजूदा सांसदों पर गंभीर चिंतन और चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी इस बार अपने आधा दर्जन सांसदों का टिकट काटेगी। माना जा रहा है कि सांसदों को लेकर पार्टी के सर्वे के बाद फैसला लिए जाने की संभावना है। इसके पीछे वजह ये है कि इन सांसदों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं पाया गया है।





गुजरात के आधा दर्जन सांसद होंगे आउट !

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन आधा दर्जन सांसदों के टिकट काटने की बात सामने आ रही है। उसमें पहले से हाशिए पर धकेले गए लालकृष्ण आडवाणी और परेश रावल का भी नाम शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद पूर्व की सीट से सांसद परेश रावल, अहमदाबाद पश्चिम से डॉ. किरीट सोलंकी, गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, पाटण से लीलाधर वाघेला, सुरेंद्रनगर से देवजी फतेपुरा, भरुच से मनसुख वसावा, वलसाड़ के के.सी.पटेल, अमरेली के नारण काछडिया, कच्छ के विनोद चावड़ा, महेसाणा की जयश्रीबेन पटेल, सूरत से दर्शनाबेन जरदोष, साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़ सहित सांसद विट्ठल रादडिया और पंचमहाल के सांसद प्रभात सिंह चौहान का टिकट कटेगा। हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि इन तमाम सांसदों के टिकट काटे जाएंगे । अगर ये सच है तो फिर तमाम नेता का अगला सियासी कदम क्या होगा ये हर किसी को इंतजार रहेगा ।

Next Story
Share it