अभी-अभी: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की सडक हादसे मौत, पसरा मातम
BY Jan Shakti Bureau29 Aug 2018 11:55 AM IST

X
Jan Shakti Bureau29 Aug 2018 5:27 PM IST
नलगोंडा : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव के बड़े बेटे व तेलुगु अभिनेता नंदमूरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। हैदराबाद से नेल्लोर जा रहे हरिकृष्णा की कार रास्ते में नलगोंडा जिले के अन्नेपर्ति के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हरिकृष्णा को नार्केटपल्ली कामीनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाजा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
हादसा आज तड़के उस वक्त हुआ जब हरिकृष्णा अपनी कार में हैदराबाद से नेल्लोर जा रहे थे। घटना की विस्तृत जानकारी मिलनी अभी बाकी है। मालुम हो कि हरिकृष्णा के बड़े बेटे नंदमूरी जनकी राम की नलगोंडा जिले के मुनगाला मंडल के आकुपामुला के निकट हुए सड़क हादसे में मृत्यु हुई थी। वर्ष 2009 में चुनाव प्रचार से लौटते समय अभिनेता जूनियर एनटीआर भी दुर्घटना के शिकार हुए थे।
Next Story