Janskati Samachar
देश

गीता बनी "बचपन बचाओ" अभियान की डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर

गीता बनी बचपन बचाओ अभियान की डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर
X

गोपालगंज :- शिक्षा के क्षेत्र में गरीब, बच्चों के बीच अलख जगा कर निःशुल्क पढ़ाने वाली गोपालगांज नगर के हजियापुर निवासी रामनाथ साह की पुत्री युवा समाजसेवी गीता कुमारी "गीतांजली" को समाजसेवी संस्था तपश्या फाउंडेशन द्वरा जिले में संचालित होने वाले बचपन बचाओ शिक्षा का अलख जगाओ कार्यक्रम का डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुवे तपश्या फाउंडेशन के प्रवक्ता जितेश सिंह ने बताया कि संस्था जिले में बाल मजदूरी कर रहे छात्रों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ कर उनके बीच निःशुल्क शिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। जिसको सफल बनाने के लिए एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु संस्था के प्रबंध निदेशक प्रदीप देव गीता कुमारी "गीतांजली" को बचपन बचाओ अभियान योजना का डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर मनोनित किया है।
संस्था के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि गीता कुमारी "गीतांजली" पूर्व से ही गरीब, निर्धन, असहाय, दलित, अल्पसंख्यक, छात्र छत्राओ के बीच निःशुल्क शिक्षा दे रही है, गोपालगांज नगर के हजियापुर के मुसहर टोली के कुल 40 छात्रों को इनके द्वरा अभी निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है।
समाजसेवा के प्रती निष्ठा एवं सक्रियता को देखते हुवे उनको बचपन बचाओ अभियान का जिम्वेवारी सौंपा गया है।
श्री रकेश ने बताया कि गीता कुमारी "गीतांजली" वर्तमान में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत के प्रतीक है।समाज मे आज ऐसे कर्मठ युवती की आवस्यकता है।
इनके मनोनयन पर- संस्था के चेयरमैन युवराज अनुज सिंह, डॉ सुनील यादव, सर्व सुलभ स्वास्थ्य सेवा के अध्य्क्ष आकाश गुप्ता, प्रो रामएकबाल यादव, लंकेश कुशवाहा,कश्यप प्रवीण गुप्ता, बिरंजन गुप्ता, आलोक देव आदि लोगो ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है।

Next Story
Share it