Janskati Samachar
देश

जम्मू कश्मीर: BJP विधायक ने पूर्व सैनिक की बेटी का किया अपहरण, जवान राजेंद्र सिंह ने लगाया सनसनीखेज आरोप

जम्मू कश्मीर: BJP विधायक ने पूर्व सैनिक की बेटी का किया अपहरण, जवान राजेंद्र सिंह ने लगाया सनसनीखेज आरोप
X

जम्मू कश्मीर में सेना के पूर्व जवान राजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक गगन भगत पर बेटी के अपहरण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर विधायक ने कहा मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। इस मामले में कार्रवाई के लिए राजेंद्र सिंह और उनके पड़ोसियों ने कल जम्मू स्थित प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन भी किया। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस दबाव में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि, राजेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खुद उनकी बेटी ने मीडिया कर्मियों के सामने आकर खारिज कर दिया। राजेंद्र सिंह आरएसपुरा विधानसभा क्षेत्र के कल्याण गांव के रहने वाले हैं। राजेंद्र सिंह का कहना है कि विधायक से संपर्क के बाद उनकी बेटी को पंजाब के देश भगत यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला।


मैं 21 जून को गर्मी की छुट्टियों के लिए उसे लेने पंजाब गया, तब वहां मुझे पता चला कि 8 मार्च को ही बीजेपी विधायक उसे अपने साथ लेकर चले गए थे। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर विधायक ने कहा मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। लड़की ने मीडिया के सामने कहा, मैं आप सबके सामने हूं और किसी ने भी मेरा अपहरण नहीं किया, ये सारे आरोप गलत हैं। वह (विधायक) एक अच्छे इंसान हैं। वे लोग (परिवार वाले) मेरे ऊपर एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने का दबाव बना रहे हैं जो 12 भी पास नहीं है और यहां मैं BAMS कर रही हूं। साथ ही लड़की ने कहा कि, वह रोजाना अपने परिवार के सदस्यों से बात करती है और परिवार द्वारा प्रदर्शन करने के पहले भी सुबह लड़की ने उनसे बात की थी। लड़की ने बताया, मैं अपने राज्य से बाहर रहकर पढ़ाई कर रही हूं और मेरे परिवार वाले मुझसे मिलने मेरे कॉलेज भी आ चुके हैं।


मैं पिछले साल सर्दियों में अपने घर भी गई थी। लड़की ने कहा कि उसके परिवार वाले यह जानते है कि वह इस वक्त जम्मू में एक दोस्त के घर पर रह रही है। एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ऊपर लगे आरोपों पर विधायक गगन भगत ने कहा, अगर कोई पुलिस में शिकायत करने की बजाय, प्रदर्शन करता है तो इसके पीछे क्या मंशा है साफ है। मीडिया में सुर्खियां देकर हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा आरोप सिद्ध किया जाता है तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने अंदेशा जताया कि हो सकता है कि लड़की दबाव में घर नहीं आ रही हो। एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जम्मू) विवेक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गयी है और एक बार अगर शिकायत दर्ज हो जाती है हम उचित कार्रवाई करेंगे।

Next Story
Share it