Janskati Samachar
देश

मोदी - शाह के इन दावों को सोनिया ने किया 24 घंटे में धराशायी

मोदी - शाह के इन दावों को सोनिया ने किया 24 घंटे में धराशायी
X

नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कोई बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कहे गए बड़े बोल का यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 24 घंटे के अंदर ही करारा जबाव दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति में भारत बंद की तैयारी में विपक्ष को साथ खड़ा करके सोनिया गांधी पीएम मोदी के उन दावों की हवा निकाल दी जिसमे उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका पर विपक्ष तैयार नहीं है। सोनिया गांधी ने बंद को सफल बनाने के लिए जो तैयारियां कीं वह आज देशभर में दिखाई दे रही हैं। देश के विभिन्न भागो में कांग्रेस और विपक्ष सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों के जमावड़े से न सिर्फ विपक्ष की एकजुटता दिखाई दे रही है वहीँ विपक्ष की यह एकजुटता पीएम मोदी के दावों को ख़ारिज कर रही है।


जो 70 साल में नहीं हुआ मोदी जी ने 4 साल में कर दिखाया: राहुल

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष के जमावड़े के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मोदी पेट्रोल डीजल पर हमेशा चुप क्यों रहते हैं। पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने अबी तक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर एक शब्द नहीं कहा है औ न ही किसानों पर उन्होंने कुछ कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी जी ने चार साल में कर दिया।


ये सरकार जाने वाली है: डा मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्षी दलों से कहा कि वह अपने मतभेदों को भूलकर देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हो जाएं। यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सभी विपक्षी दलों का 'देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।'

Next Story
Share it