मोदी के मंत्री का बड़ा खुलासा, एनडीए में हैं ये नेता जो नहीं चाहते मोदी दोबारा बनें प्रधानमंत्री
BY Jan Shakti Bureau31 Aug 2018 4:49 PM IST

X
Jan Shakti Bureau31 Aug 2018 10:30 PM IST
आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी अगले 1 महीने तक अति-पिछड़ा अधिकार सम्मेलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम लोग पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।
पटना:मोदी के मंत्री और एनडीए के सहोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कई ऐसे नेता हैं जो यह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बेनें। उन्होंने कहा कि यही नेता जानबूझकर एनडीए में मतभेद पैदा करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं।
In NDA, there are some people who don't want Modi ji to become the prime minister again. Such people intentionally spread rumors to trigger conflicts within NDA: Union Minister & RLSP leader Upendra Kushwaha on NDA's seat-sharing arrangement pic.twitter.com/oqtHe4z8Eg
— ANI (@ANI) August 31, 2018
पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। वहीं खबरों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में सीट बंटावारा हो चुका है, जिसमें आरएलएसपी को दो सीटें मिलने की बात कही जा रही है।कुशवाहा ने कहा कि आरएलएसपी अगले 1 महीने तक अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन करेगी। इस कार्यक्रम के जरिए हम लोग पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 25 सितंबर से पटना से 'पैगाम-ए- खीर' कार्यक्रम भी चलाएगी।
कुशवाहा ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण से किसी वर्ग को नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आज कल जब अधिकार की बात की जाती है तब एक विरोधी खेमा खड़ा हो जाता है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण से किसी को नुकसान होता तो दक्षिण के राज्यों में सबसे ज्यादा आरक्षण है और ये राज्य ही सबसे ज्यादा विकसित हैं। उन्होंने कहा, "आरक्षण को लेकर लोगों में गलत धारणा बनी है। बिहार के लोग विकास चाहते हैं, इसलिए गलतफहमी दूर करने की जरूरत है।"
Next Story