Janskati Samachar
देश

"न्याय यात्रा" में हथुआ विधानसभा से शामिल होंगे दो हजार युवा कार्यकर्ता-प्रदीप देव

न्याय यात्रा में हथुआ विधानसभा से शामिल होंगे दो हजार युवा कार्यकर्ता-प्रदीप देव
X

गोपालगंज। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रदीप देव ने एक प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि आगामी 23 अक्टुबर को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में राजद द्वारा प्रस्तावीत संविधान बचाओ न्याय यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजद के सभी कार्यकर्ता जिले से लेकर प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर लग गए है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिरक्क्त करेंगे साथ ही उनके साथ प्रदेश के और भी वरिष्ठ नेतागण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री देव ने बताया गोपालगंज राजद सुप्रीमो का गृह जिला है एवं सामाजिक न्याय की धरती से प्रसिद्ध है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना की राजद के कार्यकर्ताओं का मूल उद्देश्य एवं संकल्प है ।आगामी 23 अक्टूबर को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में हथुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल दो हजार युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को ले कार्यकर्ताओ एवं खाश कर के युवाओं में काफी जोश एवं खुसी का माहौल है राजद का यह न्याय यात्रा अब तक के सभी कार्यक्रमो से ऐतिहासिक साबित होगा जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ता उत्सुकता के साथ लगे है।
राजद नेता प्रेमशंकर यादव के नेतृत्व में भी बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र से लगभग पांच हजार से ऊपर कार्यकर्ता शामिल होंगे,
श्री देव ने बताया कि नवरात्र में मौन धारण के कारण क्षेत्र भ्रमण में नही हु आगामी 20, 21, एवं 22 को हथुआ विधानसभा क्षेत्र के कुल 38 पंचायतों का दौरा कर सभी लोगो को समय से कार्यक्रम में शामिल होने कर लिए प्रेरित किया जाएगा।
उधर विजयीपुर में युवा राजद के नेता संदीप यादव ने बताया कि राजद के यह न्याय यात्रा कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा गांव गांव में युवा वर्ग के बीच राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष के प्रति अलख जगाया जा रहा है राजद के नीति सिद्धान्त के बारे में युवा को बताया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को बिहार की जनता करारा जबाब देगी। युवाओ में नरेंद्र मोदी के खिलाफ काफी आक्रोश है।
श्री संदीप ने बताया कि 23 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में प्रस्तावीत न्याय यात्रा में भोरे एवं विजयीपुर प्रखण्ड से भी काफी संख्या में युवा वर्ग भाग लेंगे।
मौके पर- सतेन्द्र यादव, विनोद कुशवाहा, हेलालुद्दीन अंसारी, बाबुनन्द राम, आकाश गुप्ता, डॉ सुनील यादव, पैक्स अध्य्क्ष नागेंद्र यादव, रवि सिंह राठौर, बैरिस्टर यादव,आदि थे

Next Story
Share it