बड़ी खबर: शिवपाल हो सकते है बीजेपी में शामिल? मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी!
BY Jan Shakti Bureau30 Aug 2018 1:13 PM IST

X
Jan Shakti Bureau30 Aug 2018 6:49 PM IST
लखनऊ: दो साल की खींचतान के बाद चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव की पार्टी से बगावत कर दी है. समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली है. लेकिन शिवपाल के करीबी सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिन में वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्हें यूपी की सरकार में बड़ा पद मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो ये सब एक महीने पहले तय हो चुका है. 29 जुलाई को शिवपाल यादव यूपी में बीजेपी के एक बड़े नेता से मुलाकात कर चुके हैं. यह मुलाकात उस बड़े नेता के आवास पर हुई थी.
इसी मुलाकात के दौरान बड़े नेता ने मोबाइल पर शिवपाल की बात दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता से कराई थी. इसी के बाद अलग मोर्चे की स्क्रिप्ट लिखी गई थी. सूत्रों का तो ये भी कहना है कि स्क्रिप्ट की अगली कड़ी में शिवपाल यादव अपने मोर्चे का समर्थन बीजेपी को दे सकते हैं. इसकी भी तैयारी हो चुकी है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह इस मामले में शिवपाल की मदद कर रहे हैं. बुधवार को समर्थन के मामले में अमर सिंह राज्यपाल राम नाईक से भी मुलाकात कर चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद शिवपाल को एक बड़े पद पर बैठाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी शिवपाल को कोई और पद देने के मूड में थी. लेकिन शिवपाल यादव उस बड़े पद से कम पर राजी नहीं थे.
हालांकि यह बात सूत्रों पर आधारित है. इस खबर पर अब मुहर लगती इसलिए नजर आ रही है कि उधर अमर सिंह की मुलाकात से एक दिन पहले ही सेकुलर मोर्चा का गठन होना है. अब आज ही अमर सिंह रामपुर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
Next Story