Janskati Samachar
देश

कश्मीर में ज़मीन खरीदने और वहां की महिलाओं से शादी करने को लेकर घटिया बातें बंद करें- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया

कश्मीर में ज़मीन खरीदने और वहां की महिलाओं से शादी करने को लेकर घटिया बातें बंद करें- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया
X

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) विनोद भाटिया ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरियों और उनकी ज़मीन खरीदने को लेकर भद्दी बातें खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें इस संवेदनशील समय में कश्मीरियों का सम्मान करना चाहिए.

लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने ट्वीट कर कहा, "क्या हम कुछ लोगों द्वारा अपने कश्मीरी लोगों के लिए भद्दी बातें करना बंद सकते हैं. एक विधायक समेत ऐसी भद्दी बातें करने वाले लोगों में शालीनता नहीं है." उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम इस संवेदनशील समय में कश्मीरी लोगों को सहानुभूति और सम्मान दें.

लेफ्टिनेंट जनरल ने कश्मीरी महिलाओं को लेकर बेकार बातें और भाजपा विधायक विक्रम सैनी द्वारा कश्मीरी लड़कियों को लेकर दिए विवादित बयान पर नाराज़गी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कश्मीरी महिलाओं को लेकर भद्दी बातें बंद करें. जनरल विनोद भाटिया ने कहा, "कश्मीर में ज़मीन खरीदने को लेकर मजाक न करें और कश्मीर के लोगों को परेशान करना बंद करें. यह सब दर्शाता है कि लोगों की नजर कश्मीरी महिलाओं और उनकी ज़मीनों पर है. इस तरह की भद्दी बातें कश्मीर के लोगों तक गलत संदेश पहुंचा रही हैं."

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बीते सोमवार को धारा 370 हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीर और वहां की महिलाओं को लेकर भद्दी बातें की जा रही हैं. यहां तक की भाजपा विधायक भी कश्मीरी लड़कियों से शादी करने को लेकर विवादित बयान देते नजर आए.

Next Story
Share it