Janskati Samachar
देश

भारी बारिश की मार झेल रहा तेलंगाना, मौसम विभाग ने जारी की अब ये चेतावनी, अब तक 13 लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण तेलंगाना के 14 जिले प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ आ जाने, के कारण यातायात में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश की मार झेल रहा तेलंगाना, मौसम विभाग ने जारी की अब ये चेतावनी, अब तक 13 लोगों की मौत
X

नई दिल्ली: हैदराबाद के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 13 लोगों में से 9 लोगों की मौत मोहम्मदिया हिल्स में स्थित दीवार गिरने से हुई. बता दें कि शहर की सड़कें जलमग्न हो चुकी है, वहीं इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं तेलंगाना के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश पिछले 3 दिनों से हो रही है. भारी बारिश के कारण तेलंगाना के 14 जिले प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ आ जाने, के कारण यातायात में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ वाहन बाढ़ के पानी फंस चुके हैं, जिन्हें वहां से हटा पाना भी मुश्किल है.

बता दें कि एक अन्य घटना में हैदराबाद के इब्राहिमपट्टी में स्थित एक पुराने मकान के छत के ढहने के कारण 40 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. बता दें कि तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार मंगलवार से ही बारिश हो रही है. इस कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया व लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस चुका है. ऐसे में यातायात बाधित हुए हैं.

हैदराबाद के अट्टापुर मेन रोड, टोली चौकी क्षेत्र, मुशीराबाद और दम्मीगुडा के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों पर जलभराव के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात को ठप्प कर दिया गया है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. वहीं SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी हुई है. बता दें कि हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में 20 सेमी बारिश हुई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश से प्रशासन भी अलर्ट में हैं. ऐसे में जिले में अलर्ट जारी किया जा चुका है.

इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. इस कारण ओसमानिया विश्वविद्यालय ने आज आयोजित परीक्षाओं को टाल दिया है.

Next Story
Share it