Janskati Samachar
देश

ऐसा दिखेगा 100 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगा खास

ऐसा दिखेगा 100 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगा खास
X

रिजर्व बैंक ने ऐलान किया कि वो जल्द ही 100 रुपये के नए नोट बाजार में लाएगी. आरबीआई के ये नए नोट महात्मा गांधी की नई सिरीज के होंगे. केंद्रीय बैंक ने इस बार 100 रुपये के नोट में काफी बदलाव किए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ये नए नोट लोगों को काफी पसंद आएंगे. इससे पहले आरबीआई ने 500,100, 200, 50 और 10 के नोट नए कलेवर में बाजार में उतारे थे. 100 रुपये के इस नोट में आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इस नोट का रंग लैवेंडर यानी हल्का बैंगनी होगा. इस नए नोट में देवनागिरि में 100 रुपये लिखा होगा. 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद आरबीआई लगातार अपनी करेंसी में बदलाव कर रही है.



केंद्रीय बैंक ने बताया कि बाजार में 100 रुपये के पुराने नोट पहले की तरह चलन में रहेंगे. नए नोट का साइज 66 mm × 142 mm होगा. नए नोट मेंं गुजरात के धार्मिक स्थल को जगह मिली है. नोट के पिछली तरफ गुजरात के पाटन जिले में स्थित 'रानी की वाव' का चित्र होगा. हम आपको बता दें कि 'रानी की वाव' एक स्टेपवेल है. 100 रुपये के नए नोट पर इसके चित्र को उकेरकर भारत की विरासत को दिखाया जाएगा.



नए नोट के आगे अंकों में 100 नीचे की तरफ लिखा होगा. वहीं देवनागरी लिपि में १०० बीच में महात्मा गांधी जी के चित्र के बाईं ओर अंकित होगा. इसके मध्य में राष्ट्रपति की तस्वीर होगी. वहीं नोट में माइक्रो लेटर्स में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा होगा, इसके दाईं तरफ अशोक स्तंभ होगा. वहीं नोट के पिछली तरफ बाईं तरफ नोट के प्रिंट होने का साल अंकित होगा. इसके साथ ही इसमें स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी होगा. केंद्रीय बैंक ने बताया कि बाजार में नए नोट की सप्लाई तेजी से बढ़ाई जाएगी.

Next Story
Share it