उन्नाव गैंगरेप केस: कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया मुख्य गवाह यूनुस का शव, राहुल गांधी ने उठाए थे मौत पर सवाल
BY Jan Shakti Bureau26 Aug 2018 12:13 PM IST

X
Jan Shakti Bureau26 Aug 2018 5:49 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सेंगर की कथित संलिप्तता वाले चर्चित उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप और हत्या केस के मुख्य गवाह यूनुस की संदिग्ध परिस्थियों में मौत और कथित तौर पर बिना पोस्टमॉर्टम दफनाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले के गवाह यूनुस का शव शनिवार (25 अगस्त) बीती रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। उसकी मौत कुछ दिन पहले कथित रूप से बीमारी के कारण हुई थी।
उन्नाव के एडीएम बीएन यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा को फोन पर बताया कि "युनूस का शव आज रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कब्र से शव निकालने का काम मुस्लिम धर्म गुरू काजी साहब की देख-रेख में किया गया।'' इससे पहले दिन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यूनुस के परिजनों से मुलाकात की थी और उनसे पोस्टमार्टम के लिए शव निकालने की अनुमति मांगी थी। इस बीच लखनऊ में यूनुस के परिजन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पहुंचे।
गौतमपल्ली पुलिस थाना के प्रभारी विजय पांडे ने शनिवार को बताया कि "यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री से मिलने आए थे लेकिन उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले आया गया ताकि उनकी समस्यायें जानकर उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके। हालांकि परिवार का कहना है कि यूनुस की मौत लीवर संबंधी बीमारी के चलते हुई थी। यूनुस के भाई जान मोहम्मद ने पत्रकारों से कहा था, "प्रशासन हम पर दबाव बना रहा है। हम नहीं चाहते कि कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए क्योंकि यह शरीयत के खिलाफ है।" गौरतलब है कि उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता वाले बलात्कार और हत्या के मामले के एक गवाह की 23 अगस्त को कथित तौर पर बीमारी से मौत हो गई थी।
यूनुस कथित बलात्कार पीड़िता के पिता को बीजेपी विधायक के भाई तथा अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का गवाह था। पीड़िता के चाचा ने बुधवार को पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। गवाह के भाइयों ने दावा किया था कि पीड़िता के चाचा ने कहा था कि अगर वह पोस्टमार्टम के लिए राजी हो जाएंगे तो उन्हें 10-12 लाख रुपये मिलेंगे।
राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर उसकी मौत को 'रहस्यमयी' और शव को जल्दबाजी में दफनाए जाने की बात कही थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने खबर को रिट्वीट करते हुए कमेंट्स में लिखा था, "बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की संलिप्तता वाले उन्नाव बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य गवाह की रहस्यमय ढंग से हुई मौत और पोस्टमार्टम के बिना जल्दबाजी में दफनाए जाने से साजिश की बू आती है। क्या हमारी बेटियों के लिए न्याय का आपका ये तरीका है, श्रीमान 56?"
The mysterious death & hurried burial without an autopsy, of the key witness in the #Unnao rape & murder case, involving BJP MLA Kuldeep Sengar, smells of a conspiracy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2018
Is this your idea of "justice for our daughters", Mr 56 ?https://t.co/Tft8fpPFYy
Next Story