Janskati Samachar
देश

उत्तर प्रदेश: बलिया में अभिनेत्री सनी लियोनी से लेकर हिरण और कबूतर भी बने मतदाता, डाटा ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश: बलिया में अभिनेत्री सनी लियोनी से लेकर हिरण और कबूतर भी बने मतदाता, डाटा ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज
X

चुनाव के पहले मतदाता सूची में गड़बड़ियों की खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के बलिया में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां मतदाता सूची को अपडेट करने के दौरान डाटा ऑपरेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी से लेकर हाथी, कबूतर और हिरन की भी तस्वीरें लगा दी। मामला सामने आने के बाद डाटा ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


जी हां, सनी लियोनी भले ही मुंबई में रहती हों लेकिन उनकी मौजूदगी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मतदाता सूची में दर्ज हो गई है। यही नहीं हाथी, हिरन और कबूतर की तस्वीरें भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई जा रही मतदाता सूची में हुई इस गंभीर गड़बड़ी के खुलासे के बाद एक संविदाकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए उसकी सेवा समाप्ति की सिफारिश की है।


अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने शनिवार (25 अगस्त) को समाचार एजेंसी 'भाषा' को बताया कि डाटा ऑपरेटर विष्णु वर्मा ने अपने स्थानांतरण से नाराज होकर बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सात नामों में गड़बड़ी करते हुए मतदाता के फोटो के स्थान पर अभिनेत्री सनी लियोनी, हाथी, मोर और कबूतर के फोटो लगा दिए हैं।


उन्होंने बताया कि आरोपी ऑपरेटर ने 361 बलिया नगर सामान्य विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण सूची 2018 के परिशिष्ट संख्या 2 के क्रमांक 906 यू बी क्यू 2878866 में दुर्गावती सिंह के नाम के सामने सनी लियोनी का फोटो लगा दिया है। इसी तरह प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे नारद राय के क्रमांक 1174 यू बी क्यू 2299832 पर उनकी फोटो के स्थान पर हाथी की तस्वीर लगा दी है।


इसके अलावा कुंवर अंकुर सिंह के नाम के आगे हिरन का, तथा कुंवर गौरव के नाम के आगे कबूतर का फोटो अपलोड कर दिया है। सिंघल ने बताया कि ऑपरेटर आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्त है। जिला प्रशासन ने संबंधित संस्था को पत्र लिखकर वर्मा को बर्खास्त करने की संस्तुति की है।


मतदाता सूची की इस गड़बड़ी की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गयी है और फेहरिस्त में हुई गलती को दुरुस्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि बलिया के तहसीलदार/सहायक निर्वाचन अधिकारी राम नारायण वर्मा की शिकायत पर वर्मा के विरुद्ध बलिया कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

Next Story
Share it