Janskati Samachar
देश

वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक: अब दुआओं का सहारा

वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक: अब दुआओं का सहारा
X

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक स्थति में हैं। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वाजपेयी की हालत नाजुक बताई जा रही है लेकिन बीजेपी के अन्दर चल रही कुछ गतिविधियों को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है। इस बीच पूर्व पीएम वाजपेयी की बिगड़ती तबियत के बीच भाजपा दफ्तर से स्वतंत्रता दिवस की सजावट उतारी गयी है तथा निगम बोध श्मशान घाट की गाड़ी भाजपा कार्यालय में मंगवाई गयी है। बीजेपी ने आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आज होने वाली केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक को भी रद्द किया जा सकता है।


वाजपेयी की हालत जानने के लिए पूर्व प्रधानमन्त्री डा मनमोहन सिंह एम्स पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। इस बीच बताया जा रहा है कि निगम बोध श्मशान घाट की गाड़ी भाजपा कार्यालय पहुंची है। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। जानकारी के अनुसार केजरीवाल आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। भाजपा नेता गिरिराज सिंह, शहनवाज हुसैन और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी वाजपेयी की हालत जानने के लिए एम्स पहुंचे। जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी एम्स पहुंचे।



एम्स से बाहर आने के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि ये भारत के वो नेता हैं, जो चाहते थे कि भारत को ऐसी ऊंचाई पर ले जाया जाए जहां दुनिया का कोई मुल्क इसका मुकाबला ना कर पाए। ये सही मायने में अमल चाहते थे. मेरी डॉक्टरों से बात हुई है, स्थिति अभी भी नाजुक है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीँ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीजेपी नेता भी दिल्ली पहुँच रहे हैं। इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी केबिनेट के कई मंत्री एम्स पहुंचे थे। आज भी बीजेपी नेताओं का एम्स में आना जारी है। बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई कद्दावर नेता एम्स पहुँच चुके हैं।

Next Story
Share it