Janskati Samachar
देश

योगीराज: डिप्टी CM के शहर में बिजली-पानी के लिए मचा हाहाकार!

योगीराज: डिप्टी CM के शहर में बिजली-पानी के लिए मचा हाहाकार!
X

इलाहाबाद. चुनावी भाषणों में भाजपा ने 24 घंटे बिजली देने का वादा था लेकिन प्रदेश के दूसरों शहरों को छोड़िये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में बिजली और पानी के लिए चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले करीब पांच दिनों से लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। लाइट नहीं होने कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण यहां के लोगों में काफी आक्रोश है। प्रदेश को डिप्टी सीएम सहित चार मंत्री देने वाली संगम नगरी आज भी मूलभूत सुविधाओं से बुरी तरह प्रभावित है।


शहर के विभिन्न जगहों पर पिछले काफी दिनों से ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। चार दिन से करेली स्थित आरबीएम स्कूल के पास पावर हाउस के सामने का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, जिसे अब तक नहीं बनाया गया है। अधिशासी अभियंता एमके अग्रवाल ने दो दिन पहले गाजियाबाद से नया ट्रांसफार्मर लाकर करेली में लगाने की बात कही थी, जो कि अब तक नहीं हो पाया है। झलवा बिजली उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर सेट किया जाना है। कुछ ऐसी ही स्थिति शहर के काफी इलाकों की है। जिसके कारण राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, करैली, खुल्दाबाद, चकिया, अल्लापुर, गोविंदपुर, सलोरी, शिवकुटी, प्रीतमनगर, झलवा सहित शहर के अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। सुबह नौ बजे बिजली कटती है तो फिर शाम साढ़े सात या आठ बजे ही आती है।


वह भी हर 10 मिनट से आधे घंटे में चली जाती है। जिसके कारण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया है। बिजली कटौती के कारण स्वरूपरानी नेहरू हाॅस्पिटल, काल्विन हाॅस्टिपल के मरीजों का बुरा हाल हो रहा है। बिजली कटौती को लेकर शहर के लोगों में काफी आक्रोश है। बिजली नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। लोगों के घरों में पीने के लिए पानी तक नहीं पहुंच पा रहा हैै। लोग पानी के लिए परेशान है। करेली में पिछले काफी दिनों से 10 एवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गुरूवार को भी बिजली नहीं आई। जिससे हजारों लोगों तीन दिन से अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। लाइट नहीं होने के कारण यहां करीब 20 नलकूप बंद हैं। यहां पानी के संकट को देखते हुए रोज करीब डेढ़ दर्जन पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। ऐसे में यहां के लोग चार दिनों से टैंकर का पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

Next Story
Share it