Janskati Samachar
देश

योगीराज: इलाहाबाद में नौकरानी का रेता गला, फिर की डॉक्टर के घर में लूट: पढ़ें पूरी खबर

योगीराज: इलाहाबाद में नौकरानी का रेता गला, फिर की डॉक्टर के घर में लूट: पढ़ें पूरी खबर
X

इलाहाबाद. सिविल लाइंस शहर के सबसे पॉस इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक नामचीन महिला डॉक्टर के घर में घुसकर नौकरानी का गला रेतने के सनसनी खेज का मामला सामने आया है। बदमाशों ने लाखों रूपये के गहने व कैश लूटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं, गंभीर रूप से ज़ख़्मी नौकरानी की हालत बेहद नाजुक है और उसका इलाज एसआरएन हॉस्पिटल के आईसीयू में किया जा रहा है। बतादें कि शहर के सबसे पॉश इलाके में शाम के वक्त हुई इस सनसनीखेज वारदात ने इलाहाबाद की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस इस मामले को शक की नजर से देख रही है और वह इस मामले में कई एंगल पर छानबीन कर रही है।


घटना कल दोपहर बाद की है। जब उनकी नौकरानी घर में अकेली थी। उस दौरान बदमाश घर में घुसे और लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर नौकरानी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिससे वह गिर गई और बदमाश भाग निकले। नौकरानी की हालत गंभीर बनी हुई है । जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नौकरानी की गर्दन को शीशे से रेत दिया। दोपहर बाद अपने क्लीनिक से लौटकर डॉक्टर बजाज खाना खाने आए तो देखा कि नौकरानी खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। युवती के कपड़े व्यस्त व्यस्त थे सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरु की देर रात सिविल लाइन पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया पुलिस का कहना है कि लूट का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। सिविल लाइन जैसी महत्वपूर्ण जगह पर सनसनीखेज वारदात कर भागे बेखौफ बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका डॉक्टर ओपी बजाज ने अपने घर और क्लीनिक में जो सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था उसे उन्होंने कल बंद किया हुआ था जिसके कारण पुलिस को कोई भी मदद नहीं मिली पुलिस के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि दिन होने के कारण कमरे और गेट का सीसीटीवी कैमरा बंद था। डॉक्टर बजाज के यहां काम करने वाली मैरी नवंबर 2016 से उनके यहां काम कर रही थीं।


उसे दिल्ली की एक एजेंसी की मदद से सिलीगुड़ी से ले आये थे वह प्रत्युश लुगुन की बेटी मैरी है। जिसको डॉक्टर ने अपने घर में काम पर रखा था। डॉक्टर बजाज ने लाखों रूपये की ज्वेलरी और कैश गायब होने की बात कही है। आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर ही नौकरानी का गला रेता गया है। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में वह लूट समेत दूसरे बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रहे हैं।

Next Story
Share it