Janskati Samachar
देश

देवरिया: दोहरे हत्या कांड में पुलिस ने शुरू की जाँच: पढ़ें पूरी खबर

देवरिया: दोहरे हत्या कांड में पुलिस ने शुरू की जाँच: पढ़ें पूरी खबर
X

देवरिया: घर में सोते समय दंपती की हुई गला दबाकर निर्मम हत्या की जाँच पुलिस ने शुरू कर दी है। बता दें की दंपती का किसी से कोई बड़ा विवाद न होने के बाद भी हत्या के कारणों को तलाशने में पुलिस को पसीना छूट रहा है। हालांकि पुलिस घटना की तह में जल्द पहुंचने का दावा ज़रूर कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड ने प्रदेश की कानून व्यस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है

नामजद एफआईआर हुआ दर्ज

पिपरपाती में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में मृतक के पुत्र राहुल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। राहुल 15 दिन पूर्व हुए विवाद से इस घटना को जोड़ रहा है। पुलिस नामजद बताए जा रहे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को इस मामले में देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।

सत्य नारायण के दिव्यांग बड़े बेटे राहुल ने पुलिस अधीक्षक से पूछताछ में बताया कि उसके पिता एक वैवाहिक कार्यक्रम में जिले से बाहर गए थे। राहुल ही भैंस की देखभाल कर रहा था, उसी समय भैंस पड़ोस के एक व्यक्ति के सब्जी की फसल में चली गई और इसे लेकर उस व्यक्ति ने एतराज जताने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। साथ ही पंद्रह दिन के अंदर हत्या करने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक ने मृतक के बेटे के बयान के बाद संबंधित को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। हालांकि पुलिस की पूछताछ में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

पिपरपाती में लगा पुलिस का जमावड़ा

घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। भीड़ होने की सूचना के चलते पुलिस अधीक्षक के साथ ही सदर कोतवाली के अलावा रामपुर कारखाना, तरकुलवा, भलुअनी समेत कई थानों की पुलिस व स्पेशल क्राइम ब्रांच व क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई। पूरा दिन पिपरपाती गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। साथ ही सादे वर्दी में मौजूद क्राइम ब्रांच टीम लोगों के बीच पहुंच कर एक-एक ¨बदु की जांच करती नजर आई। इस घटना के खुलासे के लिए सदर कोतवाल नीतिश श्रीवास्तव, स्पेशल एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ ही कुछ थानाध्यक्षों को लगाया गया है।



Next Story
Share it