Janskati Samachar
प्रदेश

अपने नेता की गुंडई का भाजपा क्या जवाब देगी? आप भी पढ़ें

अपने नेता की गुंडई का भाजपा क्या जवाब देगी? आप भी पढ़ें
X

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश की सत्ता हाथ में आ जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई उफान पर है. इसी कर्म में बीजेपी वर्कर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने का एलान किया है।

उसका कहना है क‍ि जब से उसने बंगाल में हिंदू जागरण मंच के वर्कर्स पर लाठीचार्ज की खबर देखी है, तब से उसे ममता और पुल‍िस पर बहुत गुस्सा आ रहा है। उसका कहना है कि वह इस मामले में पीएम, सीएम योगी और संघ को लेटर भेजेंगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता योगेश वार्ष्णेय ने कहा, ''मैं खुद उसे 11 लाख का इनाम दूंगा, जो ममता बनर्जी का स‍िर काटकर लाएगा। ममता बनर्जी ने कभी भी सरस्वती पूजा और राम नवमी मनाने की पर‍म‍िशन नहीं दी।''- ''अब हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान भी लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

इससे ममता और वहां की पुलिस की दूषित मानसिकता का पता चलता है। वो (ममता) इफ्तार पार्टी का आयोजन करती हैं और हमेशा मुसलमानों का सपोर्ट करती हैं।

क्यों किया गया था लाठीचार्ज?

वेस्ट बंगाल में बीरभूम जिले के सिवड़ी में हिंदू जागरण मंच के वर्कर्स मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें जुलूस की इजाजत नहीं दी थी। जब सूरी के बस स्टैंड के पास पुलिस ने जुलूस को रोका तो दोनों ओर से बहस होने लगी। थोड़ी ही देर में हाथापाई होने लगी। इसके बाद पुलिस को गुस्साए वर्कर्स को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

झड़प के बाद इलाके में रेपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया। इस दौरान करीब 10 वर्कर्स को को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद बीरभूम में तनाव का माहौल है।

हिंदू जागरण मंच के वर्कर्स का कहना है, "हमें ममता सरकार ने हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी। हम इसके ल‍िए कई बार पुलिस के पास गए, लेकिन पुलिस ने जुलूस न‍िकालने से मना कर द‍िया।"

Next Story
Share it