Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के आंकड़े हुए जारी.. पस्त हुई ये पार्टियां

बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के आंकड़े हुए जारी.. पस्त हुई ये पार्टियां
X

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटाें के लिए मतदान हो चुके हैं। अब ऐसे में कई तरह के रुझान टीवी चेनलों पर चलने लगे हैं। सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। जिनमे से एक विधायक SP और एक विधायक BSP का जेल में बंद हैं। अब आंकड़ा हुआ 401। जिसके बाद हम आपको ये भी बता दें कि, एक विधायक की माैत भी हो चुकी है। जिसके बाद विधायकों की संख्या बची 400। जिसमे से 320 हैं बीजेपी के पास और SP के पास हैं 47, BSP के पास हैं 17 और कांग्रेस के पास हैं 7। अब जेल वाले विधायकों को हटा दें तो SP के पास बचे 46 विधायक और BSP के पास बचे 16 विधायक। अब बात SP की करें तो हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे ने बीजेपी को समर्थन दिया है। जिसके बाद SP के पास बचे 45 विधायक। इसके साथ ही BSP के विधायक अनिल ने बीजेपी को वोट देने का ऐलान किया था।




जिस हिसाब से BSP के पास बचे 15 विधायक। जिसके आधार पर राज्यसभा चुनाव के रुझान आने लगे हैं। इस बीच हम आपको ये बता दें कि, बीजेपी के पास हैं 320 विधायक और एक राज्यसभा उम्मीदवार को जीताने के लिए चाहिएं 37 विधायक। यानि बीजेपी के 8 उम्मीदवार तो हुए साफ। अब नंबर है 9वें उम्मीदवार का। इस बीच हम आपको ये बता दें कि, SP के 45 में 37 विधायकों ने दिया जया बच्चन को समर्थन। अब SP के पास बचे 8 विधायक। कांग्रेस और BSP के विधायकों की संख्या को जोड़े। तो होते हैं 29 विधायक। बीजेपी ने अपने 8 उम्मीदवारों को जीताने के बाद बचाए अपने 24 विधायक। जिसमे से बीजेपी के पास एक सहयोगी पार्टी भी है। जिसके एक विधायक ने अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है। तो वहीं तीन निर्दलीय विधायक की बात करें तो राजा भैया को छोड़कर सभी बीजेपी को वोट दे चुके हैं। अब सारे आंकड़े आपको सामने हैं। फायदा किस पार्टी को हो रहा है और कितना हो रहा है। वो आसानी से समझा जा सकता है।

Next Story
Share it