Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

भाजपा सांसद ने दी एसएसपी को खाल खिंचवाने की धमकी:देखिये वीडियो

भाजपा सांसद ने दी एसएसपी को खाल खिंचवाने की धमकी:देखिये वीडियो
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सांसदों को मर्यादित भाषा प्रयोग करने और संयम में रहने की नसीहत देते रहते हैं लेकिन भाजपा सांसद उनकी नसीहत की धज्जियाँ उड़ा दी


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने एसएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को खाल उतरवा लेने की धमकी दी. प्रियंका के मुताबिक उन्होंने ज्ञानंजय को फोन किया था. सीहामऊ के सुधीर हत्याकांड के बारे में जानकारी लेने के लिए सांसद के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जवाब में ज्ञानंजय ने कहा कि कोई जानकारी नहीं है फिर कहा कि हत्या में सिर्फ एक व्यक्ति हो सकता हैफिर कहा कि अभी तय नहीं हुआ है कि मरने वाला पुरुष है या स्त्रीवहीं ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि उन्होंने पूरे सम्मान से बात की, सांसद को लगा कि वो तेज बोल रहे हैं, इनके मुताबिक सांसद ने कहा कि ऊंची आवाज में बात ना करिए वरना वहीं आकर मैं देख लूंगी


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


दरअसल भाजपा सांसद प्रियंका रावत बाराबंकी एएसपी से अभद्र भाषा में बात करते हुए धमकी देती नजर आई हैं। प्रियंका रावत ने एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पर हत्या के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में बहुत मलाई खाई है। सब निकलवा लूंगी, खाल भी खिंचवा लूंगी। एसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। प्रियंका रावत बुधवार को बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक भड़क गईं।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

एसएसपी पर आरोप लगाया कि वे हत्या के एक मामले में आरोपियों को कई दिन से हिरासत में रखे हुए हैं लेकिन जेल नहीं भेज रहे। भाजपा सांसद प्रियंका रावत ने मीडिया के सामने ही एएसपी की खाल खिंचवाने की धमकी दी और आरोप लगाया कि एएसपी ने पिछली सरकार में खूब मनमानी की और जमकर प्रॉपर्टी डीलिंग की। खैर एसएसपी ने कितनी मलाई खाई है ये तो जांच का विषय है लेकिन भाजपा सांसद अपनी मर्यादा लांघते जा रहे है और जब से प्रदेश में योगी सरकार आई तब से भाजपा सांसद और विधायक पुलिस के साथ लड़ते झगड़ते नज़र आते हैं।

Next Story
Share it