Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: मनरेगा में 30 लाख का घोटाला, पूर्व ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश: मनरेगा में 30 लाख का घोटाला, पूर्व ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर केस दर्ज
X

लखनऊ: मरनेगा योजना में 30 लाख से अधिक घोटाले का मामला सामने आया है। कथित धांधली के मामले पूर्व ग्राम प्रधान और सेक्रटरी समेत दो अन्य लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इब्राहिमपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। डीएम ने मामले की जल्द से जल्द विवेचना सुनिश्चित करने को भी कहा है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

उधर केस दर्ज होने से संबंधित आरोपियों व उनके परिवारीजनों में हड़कंप का माहौल है। मामला वर्ष 2013-14 का है। टांडा विकासखंड के भड़सारी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत आए धन का दुरुपयोग करने का आरोप उसी समय कुछ ग्रामीणों ने लगाया था। मनरेगा लोकपाल व बीडीओ की टीम द्वारा जांच हुई। रिपोर्ट भी सामने आई, लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

आरोप है की राजनैतिक दखल के चलते इस मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पाई, जबकि जांच में सामने आया कि तत्कालीन ग्राम प्रधान विद्यावती, ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार, मनरेगा तकनीकी सहायक जितेन्द्र व रोजगार सेवक अरविन्द कुमार की मिलीभगत से 30 लाख 9 हजार 98 रुपए की हेराफेेरी की गई है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


इस मामले में बीडीओ टांडा की तहरीर पर पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी समेत दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध इब्राहिमपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
Share it