Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

आखिर शिवपाल पर इतने मेहरबान क्यों हैं सीएम योगी? जाने क्या है दरियादिली के राजनीतिक मायने

आखिर शिवपाल पर इतने मेहरबान क्यों हैं सीएम योगी?  जाने क्या है दरियादिली के राजनीतिक मायने
X

लखनऊ : सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कटौती कर दिया था लेकिन मंगलवार को

जेड श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर कर दिया है, इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर सीएम योगी की दरियादिली साफ झलक रही है। आप को बता दें की इस फैसले से कुछ ही दिनों पहले शिवपाल ने योगी से मुलाक़ात की थी, आखिर एक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक शिवपाल पर मेहरबान हो ही गए।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

आप को बता दें की वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात करने वाली योगी सरकार ने 1 महीने पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की सुरक्षा को जेड से घटाकर वाई कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले ही शिवपाल यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। शिवपाल की जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल किए जाने को इस मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


योगी सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के अलावा वर्तमान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पिछले महीने योगी सरकार ने अखिलेश सरकार से जुड़े रहे कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी थी। यूपी की नई सरकार के आदेश पर एक महीने पहले जिन नेताओं की सुरक्षा पिछले दिनों घटाई गई थी, उनमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव भी शामिल थे। लेकिन इनमें से सिर्फ शिवपाल की सुरक्षा को फिर बढ़ाया गया है बाकी सभी लोगों को कम सुरक्षा दी जा रही है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


इस 'दरियादिली' के राजनीतिक मायने ?

आप को बता दें की अखिलेश सरकार के करीबी 100 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी। हालांकि योगी सरकार ने एसपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती की जेड प्लस सुरक्षा को जारी रखने का फैसला किया था। बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव की वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी जारी रखी गई थी। वही योगी सरकार ने सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह और नरेश अग्रवाल की सुरक्षा बरकरार रखी है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


राजनैतिक गलियारों में चर्चा है की सीएम योगी शिवपाल पर मेहरबानी कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को अपने ही घर में टक्कर देने का राजनैतिक दांव चल रहे हैं!

Next Story
Share it