Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

देवरिया में पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर

देवरिया में पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर
X

अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देश के क्रम में थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी व वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु so श्री देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराह का0 अनिरूद्ध पाण्डेय, का0 बाबूलाल यादव, का0 सूर्य प्रकाश गौतम, का0 श्याम सुन्दर यादव के साथ आज दिनांक 22.04.2018 को थाना क्षेत्र में वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 व्यक्ति चोरी की बुलेट मो0सा0 से भिंगारी तिराहा से भाटपार रानी की तरफ आ रहे है जल्दी किया जाय तो बीच में पकडे जा सकते है । इस सूचना पर so श्री देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराही निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास मय चोरी की बुलेट मो0सा0 के अभि0 प्रमोद गौड़ पुत्र रघुनाथ गौड़ सा0 इन्द्रमा थाना बनकटा जनपद देवरिया व 2. इब्राहिम हुसेन पुत्र रमजान मिया सा0 परोहा थाना खामपार देवरिया को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ किया तो अभि0गण उपरोक्त ने भिंगारी बाजार तिवारी गैराज से 08 और चोरी की मोटर साइकिले बरामद कराई जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/18 धारा 41,411,413,419,420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है।



नाम.पता अभियुक्त गण
1.प्रमोद गौड़ पुत्र रघुनाथ गौड़ सा0 इन्द्रमा थाना बनकटा जनपद देवरिया
2. इब्राहिम हुसेन पुत्र रमजान मिया सा0 परोहा थाना खामपार देवरिया
*विवरण बरामदगीः* .
1. बुलेट रायल इन्फिल्ड क्लासिक 350 सी0सी0 रंग सफेद बिना नं0 प्लेट
2. हीरो स्पेलेंडर प्रो रंग काला मो0नं0 up53s7254
3. हीरो होण्डा एम्बिसन रंग पीला मो0नं0 UP 53 S6255
4.हारो एच एफ डीलेक्स रंग काला बिना नं0 प्लेट
5. बजाज डिस्कबर रंग काला लाल बिना नं0 प्लेट
6.हीरो पैसन प्रो रंग काला UP 53 BW 7543
7.हीरो होण्डा सी0डी0 डीलेक्स रंग काला लाल बिना नं0 प्लेट
8.हीरो होण्डा सी0डी0 डीलेक्स रंग काला लाल सफेद पट्टी
9.पैशन प्रो रंग काला बिना नं0 प्लेट
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः.**
1.so देवेन्द्र सिंह यादव थाना खामपार
2.स्वाटप्रभारी श्री अनिल कुमार यादव
3.का0 अनिरूद्ध पाण्डेय थाना खामपार
4.का0 बाबूलाल यादव थाना खामपार
5.का0 सूर्य प्रकाश गौतम थाना खामपार
6.का0 श्याम सुन्दर यादव थाना खामपार
7.का0 मेराज खान ;स्वाट टीम
8.का0 अरूण ;स्वाट टीम
9.का0 प्रशान्त ;स्वाट टीम
10.का0 धनंजय श्रीवास्तव ;स्वाट टीम
11.का0 राहुल ;सर्विलांश शाखा
12.का0 सुधीर मिश्रा ;सर्विलांश शाखा
*02. चोरी की मोटर साईकिल के साथ दो गिरफ्तार* -.
si कवीन्द्रनाथ सिह मय हमराह का0 जुनेद खाँ, का0 ऋषिमुनि चौधरी थाना बघौचघाट से प्रस्थान कर मु0असं0 94/18 धारा 379 ipc की विवेचना मे करता हुआ घुडीकुन्ड मे थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि मु0 उपरो0 से सम्वन्धित चोरी की गयी मोटरसाइकिल को लेकर दो व्यक्ति विक्री करने के लिये बघौचघाट से पथरदेवा होकर कही जाने वाले है, यदि रास्ते मे चेक किया जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वस कर si कवीन्द्रनाथ सिह मय हमराह कर्म0गण मय मुखविर को साथ लेकर मुफिद स्थान देवरिया धूस चौराहे पर आकर मोटरसाइकिल लेकर आने वालो का इंतजार किया गया, कुछ देर बाद बघौचघाट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिस को एक व्यक्ति चला रहा था तथा एक व्यक्ति पीछे बैठा था । मुखविर इशारा करके हट बढ गया। मोटरसाइकिल सहित चालक को करीब आने पर रूकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल चालक व उस पर बैठा व्यक्ति घबडाकर मोटरसाइकिल भगाने का प्रयास किया, परन्तु धेरकर मोटरसाइकिल सहित ही दोनो व्यक्तियो को कर्म0गण की मदद से मौके पर पकड लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. रिप्पू शर्मा पुत्र राणा प्रताप शर्मा ग्राम सिरसिया नं 01 थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया 2.सत्यम कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी ग्राम रतनपुरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया बताया उपरो0 दोनो को साथ लेकर मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया गया तो पीछे के नं0 प्लेट पर रजिस्टेसन नं0 UP52S2681 तथा चेचिस नं0 MD2DDJKZZTPH20491 व इंजन नं0 JKUBTPH54147 बजाज 125 सीसी प्लेटिना पाया गया उपरो0 मोटरसाइकिल दि0 16-04-2018 को बहद ग्राम सखनी से चोरी हुई थी इस संबध मे पकडे गये रिप्पू शर्मा व सत्तयम कुमार तिवारी उपरो0 से पूछताछ गहनता पूर्वक की गयी तो कुछ देर हिला हवाली करने के उपंरात उक्त मोटरसाइकिल ग्राम सखनी से चोरी करना स्वीकार करते हुये मु0 उपरो0 से सम्बन्धित मोटरसाइकिल उपरो0 बरामद होने से जुर्म धारा 411 ipc बढोत्तरी करते हुये जुर्म धारा से अवगत कराकर उपरो0 दोनो अभि0गण को अन्तर्गत धारा 37,411 ipcमे गिरफ्तार किया गया तथा बरामदा मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस मे लिया गया ।


*03-कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही*
➡ थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा 01.गोधन यादव पुत्र सरजू सा0 गौरी खुर्द थाना गौरीबाजार, देवरिया अभियुक्त के कब्जे से 03 जरकेन में रखा 20-20 लीटर कुल 60ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त को धारा 60 अबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
➡ थाना बनकटा पुलिस द्वारा 01.पीर मोहम्मद पुत्र इस्लाम सा0 लक्ष्मीपुर सिसवन थाना कोतवाली सदर जिला सिवान (बिहार) अभियुक्त के कब्जे से 48 पाउच 8पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्यके 180एमएल बरामद कर अभियुक्त को धारा 60 अबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*04. निरोधात्मक कार्यवाही-* दिनांक 21.04.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वारण्टियो गिर0 किया गया।
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 10 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही किया गया।
*05. वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* दिनांक 21.04.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है-


लार- मु0अ0स0 79/2018 धारा 03(01) यूपी गैगेस्टर एक्ट 01.सुनील यादव पुत्र राम आधार 02.पप्पू यादव पुत्र हरिराम सा0 मटियरा जगदीश थाना लार, देवरिया।
➡ मदनपुर 68/2018 धारा 354बी.506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट 01 राजकुमार यादव पुत्र परमहंस यादव सा0 नेतवार थाना मदनपुर देवरिया।
➡ भाटपाररानी 37/2018 धारा 147.149.302.323.307.352.364 34 भादवि 01 अभिषेक पुत्र अमरेश यादव 02 परमहंस यादव पुत्र इन्द्रासन सा0 जिरासो थाना भाटपाररानी देवरिया
*06. जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-* दिनांक 21.04.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 14 वाहनों से 2400/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 11 विवेचनाआे का निस्तारण किया गया ।

Next Story
Share it