Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

भाई मुलायम के प्रस्ताव को शिवपाल ने ठुकराया, नहीं जायेंगे आगरा सम्मलेन में, लोहिया ट्रस्ट से भी इस्तीफे की पेशकश

भाई मुलायम के प्रस्ताव को शिवपाल ने ठुकराया, नहीं जायेंगे आगरा सम्मलेन में, लोहिया ट्रस्ट से भी इस्तीफे की पेशकश
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम ने शिवपाल को अधिवेशन में जाने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। साथ ही, लोहिया ट्रस्ट से भी इस्तीफे की पेशकश कर दी। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने बुधवार को शिवपाल अपने आवास पर बुलाया था। नेता जी ने शिवपाल से अधिवेशन में चलने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कहा जा रहा है कि नाराजगी की वजह से लोहिया ट्रस्ट से भी उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। मुलायम चाहते हैं कि शिवपाल की पार्टी में सम्मान से वापसी हो। इसके लिए वो अखि‍लेश से बात भी कर चुके हैं। मुलायम ने मीटिंग में शिवपाल को बताया कि अगर उनकी पार्टी में वापसी होती है तो उन्हें महासचिव बनाया जाएगा और वह दिल्ली में पार्टी का काम देखेंगे। लेकिन शिवपाल ने इस प्रस्ताव को भी नकार दिया।


इससे पहले इटावा में गांधी जयंती पर पार्टी ने रैली निकाली थी, लेकिन शिवपाल इसमें भी शामिल नहीं हुए। जबकि शि‍वपाल पिछले 7 साल से इस रैली में शामिल होते आए हैं। राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि सपा में खत्म होती हैसियत को देखते हुए शि‍वपाल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन थाम सकते हैं। उन्हें यूपी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ज्वाइन करने के लिए वो नीतीश कुमार के संपर्क में हैं। अगर मुलायम से उनकी बात नहीं बनती तो वो जल्द ये फैसला ले सकते हैं। जेडीयू केंद्र सरकार के घटक दलों में से एक है। ऐसे में उन्हें सत्ता का फायदा भी मिल सकता है।

Next Story
Share it