Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज में गुंडों का बोल बाला, दारोगा की बीच सड़क पर लाठी डंडो से की धुनाई, जानें क्या है मामला

योगीराज में गुंडों का बोल बाला, दारोगा की बीच सड़क पर लाठी डंडो से की धुनाई, जानें क्या है मामला
X

कानपुर: जागृति हॉस्प‍िटल में छात्रा से रेप का मामला सामने आने के बाद शनिवार को गुस्साए लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। हॉस्प‍िटल सीज करने की मांग कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर जमकर पत्थरबाजी की। बवाल के दौरान फजलगंज थाने में तैनात दरोगा लाखन सिंह लाठी लेकर भीड़ पर दौड़ पड़े। पेट्रोल पंप के पास उपद्रवियों ने उन्हें अकेला पाकर घेर लिया और हाथापाई कर लाठी छीन ली।

इसके बाद उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूसों और लाठी से पीटना शुरू कर दिया। कुछ उपद्रवियों ने उन्हें पत्थर भी मारे, जिससे वह लहूलुहान हो गए।दारोगा को भीड़ से घिरा देख फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने ललकारा, लेकिन उपद्रवी दारोगा को पीटते रहे। इस पर इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए उपद्रवियों को दौड़ा लिया। इसके बाद जाकर दारोगा की जान बच सकी। लहूलुहान हालत में उन्हें रामाशिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।बता दें कि शुक्रवार को न्यू जागृति हॉस्पिटल में एक वॉर्ड बॉय पर वहां भर्ती नाबालिक लड़की से रेप का आरोप है।

बताया जा रहा है कि वॉर्ड बॉय ने वहां भर्ती लड़की को नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ रेप किया। ICU में एडमिट लड़की ने शनिवार सुबह परिवार को यह बात बताई तो सब हैरान रह गए। रेप की खबर मिलते ही गुस्साए लोगों ने अस्पताल पर जमकर पथराव किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह-सुबह लोगों ने बर्रा स्थित न्यू जागृति नर्सिंग होम पर धावा बोल दिया। आगबबूला भीड़ ने नर्सिंग होम को तत्काल बंद कराने के लिए जमकर पत्थरबाजी की। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

साउथ बर्रा के कर्रही रोड स्थित न्यू जागृति हॉस्पिटल को बंद कराने की मांग को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने फाइटर गर्ल्स एनजीओ संचालिका प्रतिक्षा कटियार और उसकी सदस्य तान्या गुप्ता समेत 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बर्रा चौकी इंचार्ज रविशंकर त्रिपाठी की तहरीर पर उपद्रवियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, पथराव, सरकारी काम में बाधा और सेवन सीएलए की धाराओं में कार्रवाई कर पीड़िता के दो रिश्तेदारों समेत दस को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन भारी फोर्स के चलते उनकी एक नहीं चली।


एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बवाल में पीड़िता के रिश्तेदार जर्नादन, राकेश गुप्ता के अलावा अवधेश, शैलेंद्र सिंह, गौरव, अभिषेक यादव, अमन राजपूत समेत दस को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के दबिश जारी है। इसके अलावा वीडियो फुटेज और फोटो से उपद्रवियों की पहचान कराई जा रही है।

Next Story
Share it