Janskati Samachar
प्रदेश

शिवपाल ने सपाइयों के जले पर डाला नमक, जमकर की सीएम योगी की तारीफ

शिवपाल ने सपाइयों के जले पर डाला नमक, जमकर की सीएम योगी की तारीफ
X

लखनऊ. शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए तारीफों के पुल बांध दिए। शिवपाल का कहना है कि मुख्यमंत्री ईमानदार हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। शिवपाल ने गुरुवार को दिए एक बयान में योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सीएम दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि शिवपाल का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब हाल ही में समाजवादी पार्टी ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिले-जिले में डीएम को ज्ञापन दिया था। कुल मिलाकर शिवपाल के इस बयान को सपाइयों के जले पर नमक डालने जैसा माना जा रहा है। क्योंकि एक तरफ तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार को घेर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके चाचा आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं।

शिवपाल ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और वह उन्हें छह महीने का समय दे रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि उनका मकसद परिवार को एकजुट रखने का है। बिना परिवार की एकजुटता के सपा का भविष्य खतरे में आ सकता है। उन्होंने अखिलेश यादव और भाई राम गोपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो यहां और दिल्ली में बैठे हैं, वह नेताजी की बदौलत हैं। शिवपाल ने कहा कि हमारे परिवार में कुछ चापलूसों और चुगलखोरों के चलते विवाद हुआ है। शिवपाल ने कहा कि वह भतीजे अखिलेश यादव के साथ दूरी कम करने के लिए नेताजी के सामने बात करने के लिये तैयार हैं।


शिवपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पूरा समाजवादी परिवार फिर से एकजुट हो जाए तो सपा को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की चापलूसी और चुगलखोरी की वजह से ही हमारे समाजवादी परिवार में झगड़ा हुआ। हमने परिवार को फिर से एक करने की जिम्मेदारी नेताजी पर छोड़ दी है। मैं तो अखिलेश से भी बात करने के लिए तैयार हूं और इस काम को नेताजी से बेहतर कोई नहीं कर सकता। शिवपाल ने फिर दोहराया कि सबकुठ ठीक होने के लिए मेरी शर्त वही पुरानी है। अखिलेश को नेताजी का सम्मान लौटाना होगा। दरअसल शिवपाल लगातार अखिलेश से मुलायम सिंह यादव को दोबारा सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।


वहीं 27 अगस्त को पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रैली में अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती के एक साथ शामिल होने पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि अगर हमारा परिवार एक हो जाए तो हमें किसी बैसाखी की कोई जरूरत नहीं है। शिवपाल ने अखिलेश को आगाह करते हुए फिर कहा कि अगर नेताजी की उपेक्षा होती रही तो 2017 के विधानसभा चुनाव मे 47 सीटों पर सिमटने वाली सपा की स्थिति और भी बदतर हो जाएगी।


शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी कमजोर हो रही है और विपक्ष की भूमिका ठीक ढंग से नहीं निभा पा रही है। शिवपाल ने कहा कि वह समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे, जिसमें सपा से उपेक्षित लोगों को शामिल किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव मोर्चा के अध्यक्ष और शिवपाल इसके संयोजक होंगे। समान विचारधारा वाली अन्य पार्टियों से भी एक मंच पर आने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता परिवार को एकजुट करने के लिए सबसे बात की जाएगी। शिवपाल ने कहा कि इस मोर्चे का उद्देश्य सपा को सही रास्ते पर लाना है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा कोई राजनीतिक दल नहीं होगा।

अमर सिंह को भी समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में शामिल किए जाने पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि उनसे बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका मोर्चा कोई राजनीतिक दल नहीं होगा, बल्कि यह सपा का ही हिस्सा होगा। जिसके अध्यक्ष मुलायम होंगे। वहीं मोर्चे की वजह से सपा में और मतभेद बढ़ने के सवाल पर शिवपाल ने चुप्पी साध ली और कोई साफ जवाब नहीं दिया।

6 जुलाई को होगा मोर्चे का गठनआपको बता दें कि शिवपाल ने बुधवार यानी 31 मई को ऐलान किया था कि अगर अखिलेश यादव 5 जुलाई तक मुलायम सिंह यादव को पार्टी की कमान नहीं सौपेंगे तो वह 6 जुलाई को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन कर लेंगे। मुलायम सिंह यादव इस मोर्चे के अध्यक्ष होंगे, जबकि वह खुद इसके संयोजक होंगे। शिवपाल ने कहा था कि इस मोर्चे का उद्देश्य सपा को सही रास्ते पर लाना है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा कोई राजनीतिक दल नहीं होगा। सपा की कमियों को दूर करना इस मोर्चे का उद्देश्य होगा। उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा में बार-बार उनका और मुलायम का अपमान किया गया। शिवपाल ने कहा कि उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। लेकिन नेताजी का सम्मान बरकरार रहना चाहिए।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Next Story
Share it