Janskati Samachar
लाइफ स्टाइल

BJP नेता चिन्मयानंद को हफ़्तों छूट देने वाली SIT ने पीड़ित छात्रा को रंगदारी के मामले में घंटों में किया गिरफ्तार।

BJP नेता चिन्मयानंद को हफ़्तों छूट देने वाली SIT ने पीड़ित छात्रा को रंगदारी के मामले में घंटों में किया गिरफ्तार।
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली यूपी के कानून की छात्रा को जबरन धन उगाही के मामले में एसआईटी ने बुधवार (25 सितंबर) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद छात्रा की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले स्‍थानीय कोर्ट ने मंगलवार को छात्रा की अग्रिम जमानत की याचिका को स्‍वीकार कर लिया था और सुनवाई के लिए 26 सितंबर का दिन तय किया था। हालांकि, विशेष जांच दल (SIT) ने बुधवार सुबह लड़की को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि, स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष पीठ गठित करवा कर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। पीड़ित छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके चिन्मयानंद पर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली के लोधी गार्डन थाने में केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। चिन्मयानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पीड़िता ने कहा था कि, ''शायद सरकार चाहती है कि मैं आत्महत्या कर लूं, जिसके बाद ही विश्वास होगा कि मेरे साथ गलत हुआ।''

Next Story
Share it