Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: फिर एकजुट होगा समाजवादी परिवार, अखिलेश-शिवपाल में सुलह के संकेत

उत्तर प्रदेश: फिर एकजुट होगा समाजवादी परिवार, अखिलेश-शिवपाल में सुलह के संकेत
X

आगरा:अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में सुलह की खबर है,ये सियासी चर्चा अखिलेश यादव के आगरा में दिए गये ब्यान के बाद जोर पकड़ने लगी है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारणी के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुचे सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने चाचा शिवपाल यादव पर नर्म रुख दिखाते हुए कहा कि मेरी चाचा से बात हुई है उन्होंने अधिवेशन के लिए मुझे आशीर्वाद दिया है. अखिलेश यादव के ब्यान पर अभी तक शिवपाल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया नही है लेकिन सपा के सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को अपने चाचा शिवपाल पर नर्म रहने को कहा था ऐसा उन्होंने अखिलेश यादव के द्वारा मुलायम सिंह से मुलाकात के अवसर पर कहा था. मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को शिवपाल यादव को भी पार्टी में बड़ी भूमिका के लिए कहा है जिस पर अखिलेश ने पिता को आश्वासन देकर कहां है कि गंभीरता से विचार करने के बाद इस बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा.


गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शिवपाल यादव ने दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने का एलान करेंगे,उनका दावा था कि अखिलेश द्वारा उपेक्षा करने के वजह से मुलायम सिंह नई पार्टी का एलान करेंगे लेकिन मुलायम सिंह यादव ने मीडिया कांफ्रेंस में ऐसी किसी भी संभवना से इंकार कर दिया था. मुलायम सिंह ने अखिलेश से नाराज़गी तो ज़ाहिर की लेकिन ये भी कहा कि पिता होने के वजह से वो अखिलेश के खिलाफ नई पार्टी नही बना सकते है इसके बाद शिवपाल यादव के करीबी लोगो ने उनके जद-यू में जाने के संकेत दिए थे लेकिन शिवपाल ने मीडिया से दुरी बना रखी है,लेकिन आज अखिलेश यादव ने जिस तरह नरमी दिखाई वो चाचा भतीजे के बीच सुलह की चर्चा को बल दे रही है.

Next Story
Share it