Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: योगी ने प्रदेश की जनता को किया गुमराह, गृह मंत्रालय पास होने बाद भी कानून व्‍यवस्‍था को खुद संभालने का किया ऐलान

गोरखपुर: योगी ने प्रदेश की जनता को किया गुमराह, गृह मंत्रालय पास होने बाद भी कानून व्‍यवस्‍था को खुद संभालने का किया ऐलान
X

लखनऊ: प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था के मोर्चे पर बुरी तरह से फेल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा की प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बाद वह खुद ही कमान संभालेंगे। आप को बता दे की गृह मंत्रालय योगी आदित्यनाथ के पास है, गृहमंत्री की हैसियत से योगी कानून व्यवस्था के प्रति खुद जिम्मेदार हैं।

आप को बता दे की उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्‍यवस्‍था से परेशान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को खुद संभालेंगे। योगी का दवा है कि अब किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हर हाल में प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाया जाएगा।यह सारी बातें सीएम योगी ने गोरखपुर में कहीं हैं।योगी शनिवार को गोरखपुर दौर पर हैं। गोरखपुर में उन्होंने साफ साफ कहा कि कानून व्यवस्था के मसले पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जो लोग कानून हाथ में लेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


आप को बता दें सहारनपुर और संभल में हुई वारदातों के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा खुद उठाने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थोड़े बहुत कुछ लोग हैं जिनकी आदत अभी सुधरी नहीं है, उन्हें सुधारने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन कानून को हाथ पर ले करके खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है।

Next Story
Share it