Janskati Samachar
प्रदेश

योगी ने बंद कमरे में ली हिंदू युवा वाहिनी की बैठक: पढ़ें पूरी खबर

योगी ने बंद कमरे में ली हिंदू युवा वाहिनी की बैठक: पढ़ें पूरी खबर
X

सीएम योगी ने बंद दरवाजे के पीछे हुए एक बैठक में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को "आचरण" सही रखने की चेतावनी दी है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो "भगवा रंग और प्रतीक या भाजपा" को बदनाम न करें। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी रविवार (30 अप्रैल) को गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के संग बैठक से पहले युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से मिले थे।


योगी ने संघ की बैठक में भी कार्यकर्ताओं से संगठन की विचारधारा के अनुरूप आचरण करने के लिए कहा था।सूत्रों के अनुसार रविवार को अपने दो-दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने गोरखपुर क्षेत्र और गोरखपुर मंदिर के युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के संग बैठक की। सीएम योगी ने युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में मदद और निगरानी करने के लिए कहा।


योगी ने कहा कि अगर युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को किसी काम में कोई बुराई नजर आती है तो वो उसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से कर सकते हैं। युवा वाहिनी के राज्य संगठन सचिव पीके मल्ल मुताबिक, "सीएम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो शालीन व्यवहार करें। "मल्ल के अनुसार सीएम योगी ने सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कोई कमी दिखने पर सरकार और संगठन के पदाधिकारियों से शिकायत करने के लिए कहा है।



सीएम योगी ने युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को किसी भी अफसर के संग दुर्व्यहार न करने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने बैठक में अपने संगठन और भाजपा की छवि खराब होने के प्रति चिंता जाहिर की। वाहिनी की स्थापना खुद योगी ने की है वहीं भाजपा यूपी और केंद्र दोनों जगह सत्ता में है।बैठक में शामिल एक भाजपा नेता ने कहा, "सीएम ने कहा कि ये अक्सर हो रहा है कि कोई भगवा कपड़े या साफा पहनकर कोई घटना या गैर-कानूनी काम कर दे रहा है और बदनाम युवा वाहिनी और भाजपा हो रहे हैं।

Next Story
Share it