Janskati Samachar
प्रदेश

वीआईपी कल्चर से दूर रहने का सन्देश देने वाले योगी के मंत्री ने खुद को सिक्कों से तुलवाया

वीआईपी कल्चर से दूर रहने का सन्देश देने वाले योगी के मंत्री ने खुद को सिक्कों से तुलवाया
X

मऊ: प्रदेश में जब से योगी राज शुरू हुआ है, मुख्यमंत्री योगी आम जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नेताओं को वीआईपी कल्चर से दूर रहने पर ज़ोर देते रहे हैं। इसी क्रम में लालबत्ती मुक्त प्रदेश का नारा दिया। वही योगी जी के एक मंत्री अनिल राजभर को मनो इस बात की जानकारी ही नहीं।


आपको को बता दें की सीएम योगी सादा जीवन यापन करते रहे हैं, तो वही मऊ जिले में मुख्यमंत्री योगी के मंत्री सिक्के से अपने आप को तुलवा रहे हैं। राजभर समाज के लोगों ने मंत्री बनने पर पहली बार मऊ जनपद में आगमन पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनिल राजभर को सिक्के से तौला। जब योगी जी के मंत्री को सिक्कों से तौला जा रहा था तो उन्होंने एक बार भी इस पर आपत्ति नही किया बल्कि मुस्कान लेकर अपने आप को तराजू में डाल दिया।


जिसके बाद मंत्री जी को सिक्कों से तौलने का सुभ कार्य आरम्भ हो गया। आपको बता दें कि स्वतंत्र प्रभार मंत्री के सम्मान और स्वागत के लिए राजभर समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मधुबन तहसील के पांती गांव स्थित सरस्वती विद्यामंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों द्वारा एक और दो रुपए इक्ट्ठा किए गए थे और मंत्री जी को उसी पर तौला गया।

Next Story
Share it