Janskati Samachar
देश

जानिए, मुख्यमंत्री योगी की गोमूत्र पीने वाली वायरल फोटो की हक़ीक़त!

जानिए,  मुख्यमंत्री योगी की गोमूत्र पीने वाली वायरल फोटो की हक़ीक़त!
X

लखनऊ : सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में यूपी के सीएम को गोमूत्र पीते हुए दिखाया जा रहा है. लेकिन इस फोटो की जब सच्चाई सामने आई तो सब चौंक पड़े। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें शेयर करने का सिलसिला चल रहा है। इस बार झूठी तस्वीरें शेयर करने वालों के निशाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ गए।


आप को बता दें की असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर नकली फोटो तैयार किया गया। असली तस्वीर में सीएम योगी आदित्यनाथ चापाकल से पानी पी रहे हैं. जबकि फोटोशॉप से तैयार की गई तस्वीर में उन्हें गोमूत्र पीते दिखाया गया है। फोटो को सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार किया गया है। शायद आप तक भी यह तस्वीर पहुंची होगी।


Image Title




वायरल हो रही तस्वीर में सीएम योगी मोमूत्र पीते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे फोटो में हैंडपंप से पानी पीते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल फोटो वायरल होने के बाद लोग ट्विटर पर सक्रिय हो गए और चल पड़ा कमेंट्स का सिलसिला। ऐसी तस्वीर पर लाइक करने से बचें। वरना आपको भी लेने के देने पड़ सकते हैं। आप समझ ही गए होंगे, कितनी आसानी से किसी ने फोटो से छेड़छाड़ कर हैंडपंप की जगह गाय का फोटो लगा दिया।

Next Story
Share it