Janskati Samachar
देश

EXCLUSIVE: केशव प्रसाद मौर्य की छिन सकती डिप्टी सीएम पद की कुर्सी, बुलाए गए दिल्ली: जानिए क्या है पूरा मामला

EXCLUSIVE: केशव प्रसाद मौर्य की छिन सकती डिप्टी सीएम पद की कुर्सी, बुलाए गए दिल्ली: जानिए क्या है पूरा मामला
X

इलाहाबाद: राष्ट्रपति चुनाव होते ही केशव प्रसाद मौर्या द्वारा सांसद पद से इस्तीफा देने की चर्चा मात्र से सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं फूलपुर सीट से बसपा सुप्रिमो मायावती के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट मात्र से बीजपी में हंगामा बरपा है। ऐसे में यह चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी पदाधिकारी केशव प्रसाद मौर्य से डिप्टी सीएम की कुर्सी खाली करा दिल्ली पहुंचा सकते हैं। यानि बीजेपी मायावती को रोकने के लिए डिप्टी सीएम की कुर्सी खाली कराने का दांव खेल सकती है।


आप को बता दें की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने लोकसभा चुनाव के पहले सोचा भी नहीं होगा कि उनका फूलपुर सांसद का पद एक दिन डिप्टी सीएम की कुर्सी के गले की हड्डी बनेगा। क्योंकि उन्हें डिप्टी सीएम पद पर बने रहने के लिए सांसद पद से इस्तीफा देना होगा। इनके इस्तीफा देते ही बीजेपी की एक लोकसभा सीट हाथ से निकल जाएगी और एक बार फिर इस सीट के लिए चुनाव होगा। अगर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो डिप्टी सीएम पद की कुर्सी खाली करनी पड़ेगी। मालूम हो कि इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। उनके राज्यसभा से इस्तीफा देते ही यूपी के साथ केंद्र के सियासी गलियारे में भी हलचल पैदा हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि अगर केशव प्रसाद ने फूलपुर सांसद पद से इस्तीफा दिया तो यहां से बसपा सुप्रीमो मायावती बीजेपी के इस मजबूत किले पर कब्जा जमाने के लिए मैदान में उतर सकती हैं।


मायावती का जीताने के लिए सभी विपक्षी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने के इंतजार में हैं। ऐसे माना जा रहा है कि सांसदी चुनाव हुआ तो फुलपुर के सियासी मैदान में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ सकती है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश की सबसे चर्चित सीट को खोने के मुड में नहीं नजर आ रही है। यही कारण है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को 20 जुलाई को सांसद पद से इस्तीफा देना था। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्र की राजनीति का मोहरा बन कर रह गए हैं। क्योंकि इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी फूलपुर लोकसभा सीट को बचाने के लिए केशव प्रसाद मौर्या से डिप्टी सीएम पद की कुर्सी खाली करवा सकती है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीश शर्मा से जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सांसद पद के इस्तीफे के संदर्भ में सवाल पूछ गया गया उनका जवाब था कि अभी कुछ नहीं कह सकता। जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी जानकारी दी जाएगी।

Next Story
Share it