Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: लालू प्रसाद को मिली जमानत, कल जेल से रिहा होंगे लालू ?भाजपा में मचा हड़कंप

अभी-अभी: लालू प्रसाद को मिली जमानत, कल जेल से रिहा होंगे लालू ?भाजपा में मचा हड़कंप
X

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए एक राहत भरी खबर आई है। खबरों की माने तो हाल ही में चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यावद के जेल से बाहर जाने की इजाजत मिली है। लालू प्रसाद यादव को घोटाला और भ्रष्टाचार के मामले में कई साल की सजा हुई है। मगर लालू की बिगड़ती तबियत को देखते हुए कोर्ट की बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड की माने तो उनकी एक बैठक में लालू प्रसाद यादव को बाहर जाने की इजाजत दी है। बैठक में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई। जिसमे लालू प्रसाद के वकील और उनके भाई भी मौजूद रहे। इस दौरान बोर्ड ने कई तरह के गंभीर सवाल लालू के वकील से पूछे थे। मगर सवाल इस बीच यहीं पैदा होता है कि, अगर लालू जैसे लोग स्वास्थ्य का हवाला देकर जेल से बाहर आसकते हैं। तो फिर किसी भी नेता के लिए जेल का कोई मायना नहीं रहेगा।हालांकी सोशल मीडिया पर मामले में लोगों की राय आनी शुरु हो गई हैं। लोगों का कहना है कि, जैसे पहले भी लालू बोर्ड और कोर्ट के जज को खरीदबने की कोशिश कर चुके हैं। तो इस बार भी लालू ने ऐसा ही कुछ किया होगा। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, लालू अगर जेल से बाहर आते हैं तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के लिए खतरा बनेंगे।


ऐसे में अगर लालू बाहर आकर चुनावी सभाओँ को संबोधितक करते हैं। लोगों के बीच जाते हैं तो फिर लालू को फिर से जेल जाना चाहिए। सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि, लालू यादव का एक बड़ा राजनीतिक कद रहा है। जिसके चलते बीजेपी सहित कई पार्टियों के नेताओं के लिए लालू की रिहाई रास नहीं आ सकती। खबरों में दावा ये भी है कि, इस से पहले हरियाणा में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटालाभी इस तरह से ही जेल से रिहा किए गए थे। इस दौरान उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। चेतावनी में कहा गया था कि, अगर चौटाला किसी तरह की जनसभा में हिस्सा लेते हैं तो उनका रिहाई रद्द की जाएगी। आपको ये भी बता दें कि, इससे लालू यादव पर लगे केस और जेल पर कोई असर नहीं होगा। लालू कुछ ही दिन के लिए छुट्टी मिलेगी जिसके बाद लालू को फिर जेल का रुख करना पड़ेगा।


जिसके बाद आगे की रिहोई को लेकर बोर्ड फैसला सुना सकता है। आपको ये भी बता दें कि, चारा घोटाला मामले में लालू अभी रांची की होटवार जेल में बंद हैं। जहां लालू को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका हैष जहां लालू पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को खरिदने का आरोप लगा है। तो कभी अपने सेवादार को वहां पर किसी फर्जी मामले में जेल करा कर सेवा कराने का। हालांकि लालू यावद के पक्ष के लोक सभी आरोपों से किनारा करते दिखाई देते हैं। हम आपको ये बता दें कि, हम इस खबर की पुष्टी नहीं करते। हम सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा और मीडिया में चल रही गुफ्तगु को लेकर ही खबर को लिखा जा रहा है। अगर मामले में किसी तरह के बदलाव या शक की जरूरत है तो आप हमे कोमेंट के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। ताकि हम अपने आंकड़े दुरुस्त कर सकें।

Next Story
Share it