Janskati Samachar
देश

क्या है बिहार टॉपर घोटाले का भाजपा कनेक्शन?

क्या है बिहार टॉपर घोटाले का भाजपा कनेक्शन?
X

बिहार टापर घोटाला का मुख्य आरोपी जवाहर प्रसाद सिंह को बताया जा रहा है, जो बिहार भाजपा के नेता रह चुके हैं। आप को बता दें की बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कला वर्ग से टॉप करने वाले गणेश कुमार समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्थित रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर विद्यालय से पास हुआ है । जवाहर प्रसाद सिंह इस विद्यालय के सचिव हैं तो उनका पुत्र स्कूल का प्रिंसिपल अभितेन्द्र कुमार सिंह
है। पुलिस गणेश कुमार समेत पांच लोगों को मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।

आप को बता दें की जवाहर प्रसाद सिंह का बीजेपी से करीबी नाता बताया जा रहा है। जवाहर बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार 1985 और 1990 में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। सूत्रों की माने तो जवाहर प्रसाद ने 1974 के जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था। सूचना के मुताबिक सिंह के चाल, चरित्र और चेहरे की जानकारी बीजेपी के कई नेताओं के साथ-साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानन्द राय को भी है।

बिहार से जुड़े हर घोटाले में राजद तथा जदयू के नेताओं के शामिल होने के आरोप पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को घेरने वाले बीजेपी नेता जवाहर प्रसाद सिंह पर बोलने से परहेज कर रहे हैं। बिहार बीजेपी के मुताबिक जवाहर प्रसाद सिंह पर लगे आरोप जदयू के लोग अपनी सरकार की कमजोर छिपाने के लिए कर रहे हैं।

आरोप है कि जवाहर प्रसाद सिंह "अक्षम" लड़कों को पास कराने का रैकेट पिछले कई वर्षों से चला रहे हैं। बिहार स्टेट परीक्षा समिति (बीएसईबी) के कर्मचारियों की मिली भगत से 12वीं पास कराने का यह धंधा बगैर किसी भय के चल रहा था। आश्चर्य की बात है कि टापर घोटाला 2016 की पुर्नरावृति रोकने वास्ते बीएसईबी की तथाकथित सघन जांच-पड़ताल के बाद भी जवाहर प्रसाद सिंह के विद्यालय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि जवाहर प्रसाद सिंह की पीठ पर दिल्ली के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता का हाथ है। बकौल एक बीजेपी कार्यकर्ता ''इस बार बेचारे का लक साथ नहीं दिया। न गणेश कुमार टापर होता और न पास कराने वाले उसके फैक्टरी का पोल खुलता।''

Next Story
Share it