Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: लाल कृष्ण आडवानी की बेटी थाम हैं सकती हैं कांग्रेस का हाथ, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?

अभी-अभी: लाल कृष्ण आडवानी की बेटी थाम हैं सकती हैं कांग्रेस का हाथ, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?
X

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे दिग्गज बुजुर्ग आजकल पूरी तरह उपेक्षा के शिकार नेता लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री प्रतिभा आडवाणी अब कांग्रेस का रुख कर सकतीं हैं. यह भी चर्चा है कि प्रतिभा अपने पिता की परंपरागत सीट गांधीनगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं। इस मामले को लेकर उनकी कांग्रेस नेताओं से बातचीत भी चल रही है. ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है.आडवाणी की दो संतान हैं। पुत्र जयंत आडवाणी और पुत्री प्रतिभा आडवाणी
। जयंत मीडिया के कैमरे से दूरी बना कर रखते हैं


वहीं प्रतिभा पिता के सियासी सफर में सारथी की भूमिका में रहीं है. 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया तब प्रतिभा ने भी अपने पिता के लिए खूब पसीना बहाया था । प्रतिभा आडवाणी को लेकर गांधीनगर लोकसभा सीट पर जबर्दस्त आकर्षण है। पेशे से डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रतिभा अपने पिता के साथ रोड शो करती हैं। कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सीधा संवाद रखती हैं। मतदाताओं का कोई काम न रुक जाए, इसका पूरा ख्याल रखती हैं।


वहीं गुजरात सरकार जान बूझकर गांधीनगर की परियोजनाओं में रोड़े अटकाती है ताकि आडवाणी को चुनाव में मुश्किल हो जाए। प्रतिभा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के षड़यंत्रकारी स्वभाव से भली भांति परिचित हैं। वह जानती हैं कि भाजपा उन्हें टिकट देकर भी इस सीट पर उन्हें हराने के लिए काम करेगी, इससे बेहतर है कि वो कांग्रेस की ओर रुख करें और 2019 के संसदीय चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पिता की इस सीट से चुनाव लड़कर अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करेंगीं।

Next Story
Share it