Janskati Samachar
देश

फ़र्जी़ निकला अररिया में पाकिस्तान ज़िंदाबाद का वीडियो, बीजेपी आईटी सेल ने व्हाट्सअप पर डाला था !

फ़र्जी़ निकला अररिया में पाकिस्तान ज़िंदाबाद का वीडियो, बीजेपी आईटी सेल ने व्हाट्सअप पर डाला था !
X

जिस तरह से JNU में "भारत तेरे टुकड़े होंगे" का नारा लगाने वाले आज तक पकड़े नहीं गए, उसी तरह से बिहार में आज वायरल किए जा रहे पाकिस्तान के नारों वाला फेक वीडियो बनाकर आगे फैलाने वालों का नाम भी कभी सामने नहीं आएगा। जबकि आज की technology में यह पता करना कि whatsapp हो, Twitter, Facebook कोई भी social site हो, इनमें से सबसे पहले video किसने upload किया था, किसने edit करके आगे बढ़ाया, कितने लोगों ने forward किया, ये सब पता करने के लिए जांच एजेंसी को पांच मिनट का वक़्त भी नहीं लगता। बिहार के लोग तो पाकिस्तान के बारे में वैसे भी बहुत ही कम जानते होंगे। ऐसे में कोई मंदबुद्धि शख्स ही इस बात को मान सकता है कि बिहारी मुस्लिमों में से कुछ पाक-परस्त हैं। कोई मुस्लिम अगर ऐसे नारे लगा भी रहा है, तो ज़रूर किसी ने लालच दिया होगा, या उकसाया होगा। और, वैसे भी, बिहारी, तमिल, बांग्ला या कन्नड़ मुस्लिम हज़ार नारे पाकिस्तान के लगा लें, इससे फ़र्क़ क्या पड़ेगा ?? पाकिस्तान तो उसको अपना नागरिक बनाएगा नहीं। अररिया लोकसभा उपचुनाव के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के इस बयान पर बड़ा हंगामा हुआ था कि अगर आरजेडी जीती तो यह क्षेत्र आईएसआईएस का गढ़ बन जाएगा। सोशल मीडिया में यही सब प्रचारित किया गया। लेकिन 14 मार्च को मतगणना हुई तो आरजेडी के सरफ़राज़ आलम जीत गए।


साफ़ है कि अररिया में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की सारी कोशिशों पर जनता ने पानी फेर दिया। पर कोशिश करने वाले आसानी से हार कहाँ मानते। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नित्यानंद राय जैसी भाषा नतीजा आने के बाद बोली, और जल्दी ही एक वीडियो सामने आ गया जिसमें सरफ़राज़ आलम की जीत का जश्न मनाते लड़के 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा लगा रहे थे। वीडियो वायरल हो गया जिसे देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद तो स्वयंभू राष्ट्रभक्त चैनल 'देशद्रोहियों' के ख़िलाफ़ मोर्चे पर डट गए। नंबर वन चैनल 'आज तक' के संवाददाता रोहित ने बिना किसी फ़ारेंसिक जाँच के, पुलिस के हवाले से ऐलान कर दिया कि वीडियो असली है। सरफ़राज आलम के समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद और भारत तोड़ो के नारे लगाए। स्टार ऐंकर श्वेता सिंह ने अफ़सोस में डूबी आवाज़ में सवाल किया- 'राजनीतिक विरोध का ये कैसा नशा होता है जिसमें हम देश विरोध की सीमा भी लाँघ जाते है।'

Next Story
Share it