Janskati Samachar
देश

उत्तर प्रदेश: गौरव भाटिया 5 साल सपा की मलाई चाटने से पेट नही भरा, अब बीजेपी की मलाई चाटिये महोदय

उत्तर प्रदेश: गौरव भाटिया 5 साल सपा की मलाई चाटने से पेट नही भरा, अब बीजेपी की मलाई चाटिये महोदय
X

लखनऊ: कौआ भी इतने मुंडेरों पर नहीं बैठता होगा जितना नेता राजीनीति में मलाई काटने के लिए दल बदल लेते हैं। इन्ही दल बदलुओं में एक नया नाम गौरव भाटिया का है। आज से दो साल पहले जब सपा सत्ता में थी तो भाटिया जी 'अखिलेश भय्या तेरे नाम जवानी कुर्बान' दस्ते के सिपाही, जब टीवी पर बोलते थे तो मनो ऐसा लगता था की लोहिया की आत्मा उनमे प्रवेश कर गई है। लेकिन सत्ता जाते ही उनमे शयामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा घुस गई, अब वह पानी पीकर सपा नेतृत्व को गाली बक रहे हैं। एक TV के कार्यक्रम पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया को सुना। अखिलेश यादव से लेकर मुलायम सिंह यादव , शिवपाल यादव पर खूब जहर उगल रहे थे । वंशवाद पर लम्बे चौड़े भाषण दे रहे थे।


पिछली सपा सरकार के विरुद्ध जमकर बरस रहे थे । सपा सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बता रहे थे । गौरव भाटिया , विरेंद्र भाटिया जी के बेटे है । स्व० विरेंद्र भाटिया जी को मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा में भेजा था । अपने पिता का दामन थामकर गौरव भाटिया भी सपा में आ गए अखिलेश यादव ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता और समाजवादी लीगल सेल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया । सरकार बनते ही उन्हें Additional Solicitor General बनाया जिस पर वो फ़रवरी , 2017 तक रहे । विधान सभा चुनाव से एक सप्ताह पहले वो भाजपा में चले गए । पूरी सरकार में उन्होंने जमकर मलाई खाई , एक बार लखनऊ एयरपोर्ट पर मेने स्वयं उनके जलवे देखे थे।


ऐसे कितने भाटिया , अग्रवाल , मिश्रा , पांडे और राजा भैया है जो सरकार में सबसे अहम पदों पर रहते है और सपा की सरकार जाते ही अपनी मातृ पार्टी में वापस चले जाते है । विपक्ष में आते ही सपा का झंडा किसी यादव , ख़ान , कुशवाहा , निषाद और पटेल के हाथ में आ जाता है । पाँच साल यह लोग संघर्ष करते है , सरकार बनती है और फिर मौकापरस्त लोगों की घर वापसी हो जाती है । क्या इस बार अखिलेश यादव कोई ऐसा भरोसा दिलाएँगे की इन लोगों की सत्ता में घर वापसी नहीं होगी ? यह लोग अपने समाज के तो छोड़िए अपने घर के वोट भी आपको नहीं दिला सकते फिर इनको इतना महत्व क्यों ? क्या आप भी जाति के आधार पर लोगों को बुद्धिमान समझते है । विश्वास कीजिए यह लोग आपके साथ संघ द्वारा ही लगाए जाते है जिससे आपकी सरकार में भी संघ का कोई काम ना रुके । एक बार इनकी एंट्री पार्टी में रोककर तो देखिए, विपक्ष का मुँह नहीं देखना पड़ेगा , बस अपने लोगों पर विश्वास कीजिए।


Next Story
Share it