1लाख 76हजार करोड़ 2जी घोटाले के सभी आरोपी बरी

Update: 2017-12-21 06:14 GMT

 देश के सबसे बड़े घोटाले 2G स्पेक्ट्रम मुख्य आरोपी ए राजा (पूर्व दूर संचार मंत्री )कनिमोझी पूर्व राज्यसभा सांसद को  बड़ी राहत जज ओपी सैनी के मुताबिक CBI और ED द्वारा दिए गए चार सीट में कोई ठोस सबूत नहीं था जिसके कारण सभी आरोपियों को बरी किया गया 6 साल के लंबे ट्रायल के बाद कोर्ट ने बस एक लाइन संक्षिप्त में बोल कर सभी आरोपियों को बरी कर दिया .



कोर्ट के आदेश के आने के बाद डीएमके के सभी समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई

 कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम का कहना है 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला हुआ ही नहीं था जो क्योंकि कांग्रेस सरकार पहले से कहती आ रही है यह जीरो लॉस है .



 और आज कोर्ट ने भी साबित कर दिया पक्ष केवल 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के नाम पर कांग्रेस की छवि बिगाड़ रही थी जो की आज कोर्ट ने साबित कर दिया उन्होंने कहा कि उनको कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए सभी पार्टियों को
 पत्रकार गौरव कांत जायसवाल

Similar News