Janskati Samachar
जीवनी

Kalpnath Paswan Biography In Hindi | कल्पनाथ पासवान का जीवन परिचय

Kalpnath Paswan Biography In Hindi | 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सपा का दामन थामा और 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की टिकट से से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. मेहनगर सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी ने विधायक बृजलाल सोनकर की जगह कल्पनाथ पासवान को टिकट दिया था.

Kalpnath Paswan Biography In Hindi  कल्पनाथ पासवान का जीवन परिचय
X

Kalpnath Paswan Biography In Hindi कल्पनाथ पासवान का जीवन परिचय

Kalpnath Paswan Biography In Hindi | 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सपा का दामन थामा और 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की टिकट से से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. मेहनगर सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी ने विधायक बृजलाल सोनकर की जगह कल्पनाथ पासवान को टिकट दिया था.

आजमगढ़ मेहनगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान 1991 में पहली बार भाजपा की टिकट पर विधायक बने. उसके बाद चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सपा का दामन थामा और 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की टिकट से से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. मेहनगर सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी ने विधायक बृजलाल सोनकर की जगह कल्पनाथ पासवान को टिकट दिया था.

समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान आज यूपी विधानसभा में फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि करीब एक महीने पहले उनके 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया. सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, 'मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. मुझे न्या दीजिए. अगर यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊंगा. मैं मर जाऊंगा. मैं बहुत गरीब हूं. अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.'

इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो केस दर्ज किया जाएगा, जब विधायक ने उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने गृह विभाग और संबंधित अधिकारियों को मामले का हल करने को कहा था.

Kalpnath Paswan Biography In Hindi | कल्पनाथ पासवान का जीवन परिचय

नाम कल्पनाथ पासवान

निर्वाचन क्षेत्र - 352, मेहनगर

जिला - आजमगढ़,

दल - समाजवादी पार्टी

पिता का नाम स्व0 रिबई

जन्‍म तिथि 10 अक्टूबर,1946

जन्‍म स्थान गंजोर (आजमगढ़)

धर्म हिन्दू

जाति अनुसूचित जाति (पासी

शिक्षा इण्टरमीडिएट

विवाह तिथि 1967

पत्‍नी का नाम स्व0 रामदेई

सन्तान दो पुत्र, एक पुत्री

व्‍यवसाय कृषि

मुख्यावास ग्राम गंजोर, पोस्ट करौती, जनपद-आजमगढ़ ।

अस्थाई पता बी 46, दारुलसफा, जनपद-लखनऊ ।

मोबाइल नं0 8887151152, 9451575160

राजनीतिक योगदान

  • 1991-1992 ग्‍यारहवींं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरूचि राजनीति, पूजा पाठ ।

Next Story
Share it