VIDEO: अमरीका में लगे 'मोदी गो बैक' के नारे ,खबर डकार गई कार्पोरेट मीडिया

Update: 2017-06-30 13:01 GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका यात्रा पर उनका अमरीका में रहने वाले भारतीय और मानवीय मूल्यों में यकीन रखने वाले अमरीकी लोगों ने भी विरोध किया. आप को बता दें कि छोटी-छोटी बात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हीरो बनाने वाले भारत की नेशनल मीडिया ने इस खबर को छुआ तक नहीं बल्कि पूरी तरह से निगल गई .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात नरसंहार के कारण, कई मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के दबाव मे अमरीका ने अपने यहां आने पर पाबंदी लगा दी थी किन्तु जैसे ही नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने अमरीका ने ये पाबंदी हटा ली.

Full View


इस मामले में एक औऱ बात जानने लायक है कि गुजरात नरसंहार के विरोध में समय – समय पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अमरीका में प्रदर्शन होते रहते हैं. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अमरीका पहुंचे तो उनके खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और ' मोदी गो बैक ' के नारे लगाकर प्रदर्शन किया.एक प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए था जिसमें लिखा था मोदी भारतीय आतंकवाद का चेहरा हैं.


प्रदर्शनकारियों की मांग थी मोदी भारत में हत्याएं रोको. प्रदर्शनकारी भारत में गाय के नाम पर हो रही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा रोकने में नाकामी के चलते भी मोदी सरकार से खफा थे. इसके अलावा मोदी सरकार के राज में दलितों की प्रति बढ़ती हिंसा, रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या, ऊना आंदोलन, औऱ सहारनपुर जातीय हिंसा के विरोध में भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबादी की गई

Similar News