Home > एजुकेशन
एजुकेशन
Bihar Daroga Mains Result 2020: बिहार पुलिस एसआई मेन्स एग्जाम 2020 रिजल्ट जारी, @bpssc.bih.nic.in
18 Jan 2021 12:37 PM GMTBihar Daroga Mains Result 2020: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर मेन्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मेन्स परीक्षा 29 नवंबर 2020 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. मेंस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवार पीईटी एग्जाम में हिस्सा ले सकेंगे.
Rajasthan CHO Result 2020: राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 2020 रिजलट जारी, @rajswasthya.nic.in
18 Jan 2021 12:01 PM GMTRajasthan CHO Result 2020: चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), राजस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होने का मौक मिलेगा.
नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी? How to become a nurse?Full information about nurse course?
13 Jan 2021 5:33 PM GMTHow to become a nurse: दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की नर्स का काम क्या है (What is the nurse’s job in Hindi) नर्स कैसे बने पूरी जानकरी (How to become a Nurse in hindi) नर्स बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for nurse) और नर्स की वेतन कितनी होती है (Nurse Salary) इसी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे इसलिए ये आर्टिकल लास्ट पड़ते रहना।
Bank Po Kaise Bane? बैंक पीओ कैसे बने?
13 Jan 2021 5:17 PM GMTBank Po Kaise Bane, बैंक पीओ कैसे बने, Bank Po Banane Ke Liye Kya Karna Padta Hai, बैंक पीओ कैसे बने, Acting कैसे सीखे, बैंक पीओ कैसे सीखे, How to Become Bank Po in Hindi, Bank Po बनने के लिये कहां से करें पढ़ाई, बैंक में करियर कैसे बनाये, बैंक पीओ बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे.
भारतीय तट रक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) कैसे बने ? How did the Indian Coast Guard become?
13 Jan 2021 4:56 PM GMTIndian Coast Guard Kaise Bane: भारतीय तटरक्षक बल को इंडियन कोस्ट गार्ड भी कहते है, यह भारतीय सैन्य बल की एक ऐसी महत्वपूर्ण संस्था है, जो भारत के समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा करनें के साथ-साथ समुद्री संसाधनों, शिपिंग, कस्टम, रिवेन्यू, मैरीटाइम एनवॉयरमेंट तथा नारकोटिक्स, भारतीय तटरक्षक बल नेवी, फिशरीज डिपार्टमेंट, कस्टम डिपार्टमेंट तथा केंद्र एवं राज्य पुलिस फोर्स के साथ संपर्क में रहती है |
CBI ऑफिसर कैसे बनें? जानें कहां करें आवेदन, क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया
13 Jan 2021 4:38 PM GMTCBI Officer Kaise Bane Hindi: सीबीआई में रिक्तियों को भरने के लिए दो अलग-अलग एजेंसियां परीक्षाओं का आयोजन करती हैं. यह हैं यूपीएससी (UPSC) और एसएससी (SSC). सीबीआई में ग्रुप-ए ऑफिसर बनने के लिए, आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनना होगा. सीबीआई में सब-इंसपेक्टर बनने के लिए, आपको SSC CGL परीक्षा देनी होगी.
Computer प्रोग्रामर कैसे बने? Computer programmer kese bane in hindi?
13 Jan 2021 11:44 AM GMTएक कंप्यूटर प्रोग्रामर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कोड बनाता है, एक सॉफ़्टवेयर डेवलपर एक कंप्यूटर प्रोग्राम को डिजाइन करनें के बाद, प्रोग्रामर द्वारा लिखा जाता है, जो उस डिज़ाइन को एक ऐसे निर्देशों में परिवर्तित करता है,जिसका अनुसरण कंप्यूटर कर सकता है |
TC या TTE कैसे बने ? रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी कैसे पाए
13 Jan 2021 11:12 AM GMTवर्तमान समय में भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, इसके माध्यम से भारी संख्या में लोगो को जॉब प्राप्त होती है, रेलवे में अनेक पद होते है, जिसमें एक पद टीटी या टीसी का होता है, इस पद पर अधिकांश युवा वर्ग की रूचि देखनें को मिलती है, यदि आप टीटी या टीसी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
IRS (Indian Revenue Service) Officer कैसे बने? How to become an IRS (Indian Revenue Service) Officer?
13 Jan 2021 10:43 AM GMTसिविल सेवा की सम्मानित पदों में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के बाद आईआरएस का पद होता है, इस पद पर अधिकारी के रूप में प्रशासन और नीति निर्माण प्रत्यक्ष कर (आय, कॉर्पोरेट, धन) और अप्रत्यक्ष कर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और सीमा शुल्क और) करों की पूरी जानकारी रखनी होती है, यह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करते है, यदि आप भी IRS (Indian Revenue Service) ऑफिसर बनना चाहते है, तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस पेज पर दे रहे है |
Sub Inspector Kaise Bane | SI की तैयारी कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!
13 Jan 2021 10:29 AM GMTSub Inspector Kaise Bane: एक पुलिस अधिकारी (Sub Inspector) जिसकी रैंक एक इंस्पेक्टर या कुछ हेड कांस्टेबल के अधीन आती है, वह पुलिस का सब-इंस्पेक्टर होता है। सब-इंस्पेक्टर सबसे कम रैंकिंग वाला अधिकारी है जो भारतीय पुलिस नियमों और विनियमों के तहत अदालत में चार्जशीट दायर कर सकता है।
एयर होस्टेस कैसे बने? 12वीं के बाद करें एयर होस्टेस का कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन
13 Jan 2021 10:01 AM GMTHow to become an air hostess: आज कल लड़कियों के लिए एयर होस्टेस की जॉब बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामनें आ रही है, यह जॉब एक अच्छी रैंक की जॉब मानी जाती है, इसके लिए लड़किया रात-दिन मेंहनत करती है और फिर भी असफल हो जाती है, इस जॉब के लिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, इस जॉब में आपको कई भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक, इस जॉब के लिए आपको विन्रमता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करनें का सामर्थ्य होना चाहिए | यदि आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती है, तो आज हम इस पेज पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है |
फोटोग्राफी कोर्स in Hindi : How to become a professional photographer?
13 Jan 2021 8:12 AM GMTवर्तमान समय में लगभग सभी वर्ग के लोगो में सेल्फी का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं, जिस कारण लोगो का फोटो के प्रति आकर्षण अधिक हुआ है | फोटो क्वालिटी में प्रतिदिन सुधार हो रहा है, इसलिए नए कैमरों में पिक्सल की संख्या बढ़ायी जा रही है, इस समय हाई लेवल पिक्सल कैमरे की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग अधिक है, इसलिए फोटोग्राफी को करियर के रूप में अपना कर अच्छी इनकम प्राप्त किया जा सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |